Coronavirus Indore News: Indore जिले में फ़िलहाल विवाह समारोह की इजाज़त नहीं-कलेक्टर मनीष सिंह
इंदौर corona महामारी से निपटने और संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन अब शादियों की अनुमति पर भी रोक लगाने जा रहा है। प्रशासन एक भी शादी की अनुमति नहीं देगा। साथ ही तय शादियाें को स्थगित करने की अपील भी कर रहा है। इस मामले में कलेक्टर मनीषसिंह ने साफ कहा है कि यदि आप शादी कर रहे हैं तो मान के चलिए कि आप खुद को और अपने परिवार के लोगाें को गंभीर संकट में डाल रहे हैं। सौ फीसदी इससे संक्रमण होगा। मेरा मानना है कि अभी 30 अप्रैल तक घरों में ही रहें।
कलेक्टर ने शहर में लगातार बढ़ रहे corona संक्रमण को लेकर कहा कि अस्पतालों की एक सीमा है। हमारे सारे अस्पताल और आइसीयू बेड भर चुके हैं। अब इतनी क्षमता नहीं है कि हम नए मरीजों को जगह दे पाएं। इसलिए हमें अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए भी ऐसे काम नहीं करना है जिससे संक्रमण को बढ़ने का मौका मिले। इंदौर जिले में अभी हम शादी की कोई अनुमति नहीं दे रहे हैं।
0 Comments