Top News

कुमारी वर्षा ने किया शुजालपुर शहर का नाम रोशन Kumari Varsha has brought glory to the city of Shujalpur.


शुजालपुर शहर के शीतला नगर निवासी श्री अनोखी लाल शर्मा की पुत्री कुंवारी वर्षा शर्मा ने अपने चयन एवं प्रशिक्षण के माध्यम से नगर का गौरव बढ़ाया है। वर्षा पिछले एक वर्ष से CISF के तमिलनाडु स्थित प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थीं।

प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत जब वर्षा शर्मा पुनः अपने गृह नगर शुजालपुर पहुँचीं, तो परिवारजनों एवं नगरवासियों द्वारा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

इसके साथ ही जेल प्रशासन एवं सिटी थाना परिसर में भी वर्षा शर्मा का सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।

इस अवसर पर डॉ. रघुनंदन शर्मा, विशाल शर्मा, सिटी थाना से भारती डाबर, रामबाबू सिसोदिया तथा जेल विभाग से शिवपाल सिंह जी एवं सूरज उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहे।

नगरवासियों ने वर्षा शर्मा की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post