गौ माता की सेवा से ही जीवन का उद्धार है- कथावाचक गौ शरणानंद जी महाराजSalvation of life is only by serving mother cow - Narrator Gau Sharananand Ji Maharaj

 गौ माता की सेवा से ही जीवन का उद्धार है- कथावाचक गौ शरणानंद जी महाराज

गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा होगा प्राप्त मनाएगे हम खुशीयांजं

गबहादुर सिंह - दबंग देश

सोयतकला/भारत जम्मू कश्मीर से जिस प्रकार धारा 370 हटाई गई अयोध्या में श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण हुआ समय बहुत नजदीक है जल्द ही गो वंश हत्या पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगेगा एवं गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा प्राप्त होगा वह दिन दीपावली के जैसे मानना है उक्त बात श्री राम कामधेनु लोक कल्याण समिति श्री राम को संवर्धन केंद्र साल्याखेडी शिवमंदिर पहाड़ी पर आयोजित गौ कथा में कथा वाचक  गौ शरणा नंद जी महाराज द्वारा द्वितीय दिवस कही गयी । उन्होंने आगे कहा की गौ माता की सेवा से ही जीवन का उद्धार है हमें गौ सेवा करना चाहिए क्योंकि वह हमारी माता है।


             ग्राम साल्याखेड़ी में गौ रक्षा संकल्प वर्ष 2024 एवं 2025 में संपूर्ण मध्य प्रदेश में वर्ष भर कार्यक्रम चलेंगे इसी योजना के अंतर्गत कामधेनु लोक कल्याण समिति श्री राम गोसंवर्धन केंद्र साल्या खेड़ी द्वारा गो कथा एवं विभिन्न विषयों पर पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है 

। सोमवार देर शाम गो गंगा कलश यात्रा गांव में रथ के साथ निकालकर कथा वाचक पूज्य गो शरणानंद जी महाराज द्वारा कथा का श्रवण पाठ कराया जा रहा है इसी में सामाजिक समरसता हेतु खंड सघ चालक द्वारकीलाल पाटीदार द्वारा सामाजिक समरसता के विषय पर भी मार्गदर्शन किया गया ।

  सोमवार को गो कथा की शुरुआत शिव टेकरी स्थित शिव मंदिर पर हुई जहां पर कथावाचक द्वारा गौ माता का पूजन कर कथा की शुरुआत की गयी । प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से 11:00 तक गौ कथा का श्रवण कर रहे हैं । उक्त जानकारी लोक कल्याण समिति साल्याखेड़ी, श्री राम गौ संवर्धन केंद्र एवं विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय गौ रक्षा प्रमुख सोहन विश्वकर्मा के द्वारा दी गयी।

Post a Comment

0 Comments