राखड के टिप्पर और बलकर वाहनों से हादसों का ग्राफ बढ़ा,जिम्मेदार मौन
मुकेश खेड़े दबंग देश
बड़वाह /खंडवा रोड स्थित पुरानी जनपद पंचायत के सामने उस समय भाई बहन राखड़ की चपेट में आए,जब दोनों इंदौर से ओंकारेश्वर दर्शन करने जा रहे थे ।इसी दौरान भाई-बहन की बाइक को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी।इस हादसे में बाइक के पीछे बैठी बहन सड़क पर आ गिरी और डंपर का एक पहिया युवती के सिर के ऊपर से गुजर गया ।
दुर्घटना इतनी भयानक थी कि युवती का सिर फट जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा भाई बाल-बाल बच गया। हादसा शनिवार दोपहर करीब 1 बजे इंदौर–इच्छापुर हाईवे पर बड़वाह में हुआ। मृतका की पहचान ऋचा राजोरिया उम्र 24 के रूप में हुई है। वह इंदौर में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में कॉन्स्टेबल की ट्रेनिंग ले रही थी। बाइक चला रहा उसका भाई आशु राजोरिया इंदौर सेंट्रल जेल में पदस्थ डिप्टी जेलर है। दोनों मूल रूप से ग्वालियर के निवासी बताए जा रहे हैं। ऋचा अपने भाई आशु के साथ शनिवार सुबह करीब 11 बजे बाइक से ओंकारेश्वर दर्शन के लिए निकली थी। जब वे बड़वाह में पुरानी जनपद के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक चालक आशु दूर जा गिरा, जिससे उसकी जान बच गई।
घटना के बाद बहन की मौत देख बदहवास हुआ भाई --
हादसे के बाद आशु बदहवास हो गया और मौके पर ही चीख-चीखकर रोने लगा। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि कुछ ही पलों में उसकी बहन कैसे बिछड़ गई। रोते हुए उसने परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
हादसे के बाद डंपर चालक हुआ फरार --
पुलिस ने हादसे में शामिल डंपर को जब्त कर लिया है, जबकि उसका चालक मौके से फरार हो चुका था । पुलिस चालक की तलाश कर रही है। घटना की खबर मिलते ही परिजन इंदौर से बड़वाह के लिए रवाना हो गए ।
भारी वाहन बंद नहीं हुए, तो घटनाओं पर कैसे लगेगा अंकुश ---
बड़वाह नगर के आसपास और अन्य क्षेत्रों में हाईवे निर्माण का कार्य चल रहा है । जहां निर्माण में राखड़ा का उपयोग किया जा रहा है। जिसको एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए सैकड़ों टीपर और बलकर वाहनों का उपयोग हो रहा है। जिनका आवागमन बड़वाह से तीन किमी दूर नर्मदा नदी पुल से किया जा रहा है ।इन वाहनों की तादत और ओवर लोड पर किसी जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है। जिसके चलते नगर से गुजरने वाले यह भारी वाहन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं ।जबकि अभी तक इन वाहन हादसों में किसी की बहन, मां और भाई अपनी जान गवा चुके हैं। लेकिन इन भारी लोडिंग वाहनों के टाइमिंग और वजन को लेकर कोई माप दंड नहीं बनाए गए है ।यदि समय रहते इन वाहनों पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो आगामी दिनों में ऐसे ही हादसों का ग्राफ बढ़ेगा जिसका जिम्मेदार कौन होगा..?

Post a Comment