श्री वैष्णव बैरागी समाज चतु: स. ने सौंपी प्रदेश की जिम्मेदारी
बैरागी समाज चतु: स. ने निखिल बैरागी को बनाया मध्यप्रदेश प्रभारी
दबंग देश गौतमपुरा
गौतमपुरा । गौतमपुरा के समीपस्थ ग्राम गड्डी बिल्लोदा निवासी निखिल हरिदास बैरागी को श्री वैष्णव बैरागी समाज चतु: स. द्वारा मध्यप्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है । यह नियुक्ति संरक्षक मोतीदास बैरागी (इंदौर), जयेंद्र बैरागी (झाबुआ), ओम बैरागी (बड़वानी), पंकज साधु (देपालपुर) सहित कोर कमेटी की सहमति से की गई । नियुक्ति की घोषणा के बाद समाजजनों में हर्ष का माहौल रहा। प्रदेशभर के कई जिलों से समाजबंधुओं ने निखिल बैरागी को नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।
इस अवसर पर भाजपा नेता महेश बैरागी (पीथमपुर), प्रदेश अध्यक्ष राहुल वैष्णव, पुजारी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कान्हादास बैरागी, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष यदुनंदन वैष्णव, राहुल बैरागी, मनोज शास्त्री, वीरेंद्र बैरागी, पारस बैरागी (भोपाल), अनुराग वैष्णव, शंकर बैरागी, गब्बूदास बैरागी, देवेंद्र बैरागी, दीपक वैष्णव (ब्राह्मणपीपलिया), अजय बैरागी, आर.डी. बैरागी (मंदसौर), जीतू दरबार, जसवंत आंजना, लाखन जाधव, देवेंद्र चौधरी, दशरथ परमार सहित अनेक समाजबंधुओं ने बधाई संदेश दिए । नवनियुक्त प्रभारी निखिल बैरागी ने समाज के वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज संगठन को मजबूत करने और सभी जिलों में समन्वय के साथ कार्य करने का प्रयास करेंगे ।

Post a Comment