Top News

मुरैना में स्याद्वाद युवा क्लब दिल्ली ने किया सामूहिक अभिषेक Syadvad Youth Club Delhi performed mass consecration in Morena

 युगल मुनिराजों ने सभी को दिया शुभाशीष 

मुरैना/अंतर्राष्ट्रीय स्याद्वाद युवा क्लब के सदस्यों द्वारा नगर के बड़े जैन में सामूहिक कलषाभिषेक कर पुण्यार्जन किया।

        आचार्यश्री विद्यासागर जी आचार्यश्री आर्जवसागरजी महाराज के युगल शिष्य निर्यापक श्रमण मुनिश्री विलोकसागरजी एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज के पावन सान्निध्य में आचार्यश्री विद्याभूषण सन्मतिसागर जी महाराज द्वारा स्थापित स्याद्वाद युवा क्लब के सदस्यों ने श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा जैन मंदिर मुरैना में श्री जिनेन्द्र प्रभु के कलशाभिषेक एवं शांतिधारा की । यह अवसर था श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का, जो परम पूज्य युगल मुनिराजों के पावन सानिध्य में अत्यंत भक्ति भाव के साथ चल रहा है ।



         प्रातः से ही जैन मंदिर जयकारों से गुंजायमान हो रहा था। हल्के गुलाबी रंग के धोती दुपट्टे एवं माला-मुकुट से सुसज्जित, उत्साह से भरपूर युवाओं द्वारा पाण्डुक शिला पर विराजमान श्री जिनेन्द्र प्रभु की प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक किया । यह दृश्य भक्तिमय वातावरण में एक भव्य आयोजन सम प्रतीत हो रहा था। पूज्य मुनिश्री विबोधसागर महाराज के मुखारविंद से मंत्रोच्चारण के साथ शांतिधारा हुई।

            स्याद्वाद युवा क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश जैन नोएडा एवं सुदीप जैन गुरुग्राम के नेतृत्व में दिल्ली के कार्यकर्ताओं ने श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान में सहभागिता प्रदान करते हुए पुण्यार्जन किया । सभी सदस्यों ने अत्यंत ही श्रद्धा एवं भक्ति के साथ चित्र अनावरण कर दीप प्रज्वलित किया ।युगल मुनिराजों का पाद प्रक्षालन कर, जिनवाणी भेंट की । पूजन के विशेष परिधान एवं चांदी के मुकुट हार मणिमाला से सुसज्जित सभी सदस्यों ने भक्तिमय नृत्य किया । स्याद्वाद युवा क्लब की श्रद्धा भक्ति से संपूर्ण वातावरण भक्ति रस में सरोवर हो गया ।

         साप्ताहिक अभिषेक के अवसर पर युगल महाराजों ने स्याद्वाद युवा क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार क्लब निस्वार्थ भाव से विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्य करते हुए आगे बढ़ रहा है, वह दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश जी का नेतृत्व, उनकी सोच आगे और भी महत्वपूर्ण कार्य करने में सक्षम है। युगल मुनिराजों ने सभी सदस्यों को अपना मंगल आशीर्वाद दिया। विधान पुण्यार्जक परिवार कैलाशचंद राकेशकुमार जैन पूणारावत परिवार ने सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

           ज्ञातव्य हो कि सिंहरथ प्रवर्तक, त्रिलोकतीर्थ प्रणेता आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मतिसागर जी महाराज की प्रेरणा से स्थापित युवाओं के इस क्लब के सभी सदस्य प्रत्येक सप्ताह अलग अलग स्थानों पर, तीर्थ क्षेत्रों पर सामूहिक अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन करते हैं। इसी कढ़ी में आज मुरैना नगर में अभिषेक पूजन किया गया ।

          इस पावन अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय स्याद्वाद युवा क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश जैन नोएडा, मंत्री जिनेंद्र जैन, अभय जैन, सुदीप जैन, दीपक जैन, शानू जैन, हिमांशु जैन, रोनित जैन, सुशील जैन, सौरभ जैन, विपिन जैन, योगेश जैन, गौरव जैन, विपुल जैन, अंकित जैन, ऋषभजैन, संस्कार जैन, यश जैन, दीपक जैन, सौरभ जैन, चितरंजन जैन, अरुण जैन, सुरेश जैन, तुषार जैन, अनमोल जैन, वंश जैन, दिनेश जैन, दीपक जैन, वरुण जैन, सन्मति फाउंडेशन की महामंत्री श्रीमती लिली जैन मुख्य रूप से उपस्थित थीं । मुरैना टीम के शुभम् जैन, सचिन जैन, प्रशांत जैन, आदित्य जैन ने भी आयोजन में सहभागिता प्रदान की ।

Post a Comment

Previous Post Next Post