Top News

भगवान बिरसा मुंडा की 150 वी जयंती मनाई गई 150th birth anniversary of Lord Birsa Munda celebrated

नितिन वर्मा दबंग देश

पाटी/ माध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकाशखंड पाटी नवंकूर, एकत्रि सेवा समिति द्वारा सेक्टर पाटी के ग्राम सेमली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम क़ो सम्बोधित करते हुये श्री कमल बामनिया द्वारा सर्व प्रथम भगवान बिरसा मुंडा के जीवन परिचय एवं उनके द्वारा आदिवासी समाज के लिये किये गये संघर्षों के बारे में विस्तार से बताया गया। 

 अंग्रेज शासन द्वारा भारत की संस्कृति एवं धर्म व्यवस्था पर कब्ज़ा करने का प्रयास किया गया साथ ही इशाई, मिशनरियो ने आदिवासी अंचलो क़ो अपनी प्रयोगशाला बनाया ऐसे ही मिशनरी प्रभावित आदिवादी परिवार में 15 नवम्बर 1875 क़ो बिरसा मुंडा का जन्म हुआ परम्भिक शिक्षा के दौरान उन्होंन्होंने धर्मात्रण का विरोध करना प्राम्भ किया ओर बिरसा मुंडा ने विद्रोह का बिगुल बजा दिया उन्हें विद्यालय से निकाल दिया.. इसके बाद उन्होंने समाज एवं धर्म हित में अनेको उत्थान के कार्य किये ओर अंग्रेजो ने उन्हें धोके से गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया 9 जून 1900 क़ो रांची की जेल में बिरसा मुंडा की रहस्यमय तरीके से मृत्यु हो गयी ओर उनके बाद आंदोलन भी समाप्त हो गया कार्यक्रम में विकाशखंड समन्वयक कमल बामनिया, नवंकूर से जीतेन्द्र बौद्ध, प्रकटन समिति से निलेश गोले एवं किशोर सोलंकी, भारत, हिरलाल, उपसरपंच दामसिंग सोलंकी. ओर ग्रामवाशी उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post