मुकेश खेड़े दबंग देश
बड़वाह। पिछले दिनों पंजाब में आई बाड़ के कारण जो त्रासदी हुई थी उसी संदर्भ में बड़वाह सिक्ख समाज द्वारा बाड़ राहत कोष का निमार्ण कीया गया था जिसमें सिक्ख समाज के साथ साथ अन्य समाजिक संस्थाएं, संगठन एवं समाज द्वारा सेवा राशि प्रदान की गई।
श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बड़वाह द्वारा 426262/-(चार लाख छब्बीस हजार दो सौ बासठ रुपय)अमृतसर पंजाब स्थिति शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बाड़ कोष के खाते में RTGS के माध्यम से जमा कराए गये,,,,,,इस सन्दर्भ में आज मुख्य रूप से श्री अकाल तख्त पंजाब से नियुक्त धर्म प्रचार कमेटी मध्यप्रदेश के संयोजक जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह जी अपने सहयोगी के साथ उज्जैन से बड़वाह गुरुद्वारे साहब मे पधारे थे,,, सिक्ख समाज द्वारा बाड़ कोष में जमा राशि की रसीद एवं स्मृति चिन्ह आपको भेंट की गई ,,,इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स रविदंर सिंह भाटिया एवं प्रबंधक कमेटी के मुख्य सलाहकार स जसपाल सिंह,स इकबाल सिंह,स गुरुचरण सिंह के साथ ही समाज के वरिष्ठ जन भी मौजूद थे
प्रबंधक कमेटी के सचिव स मनप्रीत सिंह एवं सतविंदर सिंह द्वारा राहत कोष में दान करने वाले सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया

Post a Comment