मुकेश खेड़े दबंग देश
बड़वाह के पास ग्राम बड़ेल :/शासकीय हाई स्कूल मैं अध्ययनरत रही छात्रा कु . लक्ष्मी जस्सा मातंग का चयन जनजातीय वर्ग के प्रतिभावान छात्र - छात्राओं के लिये राज्यस्तरीय नेतृत्व विकास शिविर भारत भ्रमण कार्यक्रम के लिये हुआ , जिसने वर्ष 2024- 25 की बोर्ड परीक्षा में कक्षा दसवीं में जनजातीय वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले चार विद्यार्थियों का चयन हुआ कु.लक्ष्मी ने 500 में से 464 अंक हासिल किये थे। जनजातीय कार्य विभाग भोपाल के निर्देनिर्देशानुसार
15 नवंबर से 21 नवंबर तक सात दिवसीय भारत भ्रमण के लिये ये विद्यार्थी 14 तारीख को जिले में पहुंचेंगे तथा अगले दिवस 15 तारीख से भोपाल , आगरा दिल्ली आदि स्थलों का भ्रमण करते हुए 21 नवंबर को खरगोन वापसी होगी ।
भारत भ्रमण के लिये चयनित लक्ष्मी मातंग की इस उपलब्धि पर उत्सव सा माहौल था विद्यालय परिवार ने पुष्पहार पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर खरगोन के लिये विद्यालय के शिक्षक के साथ रवाना किया । ओके जानकारी संस्था के प्राचार्य डॉक्टर परेश विजयवर्गीय ने दी
संस्था प्राचार्य डॉ परेश विजयवर्गीय, पर्वतसिंह मुवेल, विनोद जयसवाल, अनोकसिंह चौहान , किरण भालसे, दीक्षा तड़वाल , प्रगति परिहार , कुंदन भार्गव , हेमंत सिंह चौहान और इस खुशी के अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित सेवानिवृत व्याख्याता राजेश पाटीदार और समस्त विद्यार्थियों ने प्रतिभावान छात्रा लक्ष्मी का शानदार स्वागत किया ।
चयनित छात्रा लक्ष्मी ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों को दिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी रेवाराम वर्मा एवं संकुल प्राचार्य संजय शुक्ला ने भी दूरभाष पर खुशी जाहिर करते हुए छात्रा को बधाई दी ।

Post a Comment