दबंग देश दानिश जोये
-मंडलेश्वर/ एक युद्ध नशे के विरुद्ध अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड महेश्वर के द्वारा रन फॉर हेल्थ का आयोजन कर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया रविवार को प्रातः 10 बजे अंबेडकर चौराहा मंडलेश्वर डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर मालार्पण विहिप नगर अध्यक्ष चंचल अग्रवाल द्वारा कर चौराहा से प्रारंभ किया गया
जिसमें नगर के कई युवाओं ने भाग लिया रन फॉर हेल्थ का उद्देश्य समाज मे युवाओं को नशे से होने वाली बर्बादी बताते हुए इससे दूर रहने का संदेश देना था कि नशा समाज की बुराई है इससे कई परिवार टूट चुके हैं तो कही परिवार खत्म हो गए हैं नशे से स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक स्थिति पर भी विपरीत असर पड़ता है उन्होंने समाज विशेष कर युवाओं से नशे से दूर रहने का आव्हान किया रन फॉर हेल्थ में विहिप बजरंग दल बड़वाह जिला सयोजक बलराम खटीक जिला प्रचार प्रसार प्रमुख परशुराम साठे विहिप प्रखंड मंत्री पीयूष वर्मा बजरंग दल प्रखंड सह संयोजक बादल वर्मा प्रखंड प्रचार प्रसार प्रमुख राजा गोखले बजरंग दल नगर मंडलेश्वर अध्यक्ष चंचल अग्रवाल नैतिक अग्रवाल राजवीर तंवर ग्राम समिति पथराड़ मंत्री विष्णु चौहान सचिन चौहान भव्य अग्रवाल हर्ष पाटीदार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Post a Comment