Top News

गंधावल के भोंगर्या हाट में उमड़ी महिला-पुरुष और बच्चों की भीड़,हजारों की तादात में पहुचे ग्रामीणजन, Crowd of men, women and children gathered in Bhongarya Haat of Gandhawal, villagers reached in thousands,

 गंधावल के भोंगर्या हाट में उमड़ी महिला-पुरुष और बच्चों की भीड़,हजारों की तादात में पहुचे ग्रामीणजन,

पाटी से दिपक मालवीया:- आदिवासी संस्कृति का प्रतीक भोंगर्या हाट बड़वानी जिले के पाटी विकासखंड के ग्राम गंधावल में शनिवार को संपन्न हुआ,जिसमें क्षेत्र के कई गाँवों के आदिवासी महिला-पुरुष व बच्चे अलग-अलग टोली में शामिल हुए। 

पाटी से दिपक मालवीया:- आदिवासी संस्कृति का प्रतीक भोंगर्या हाट बड़वानी जिले के पाटी विकासखंड के ग्राम गंधावल में शनिवार को संपन्न हुआ,जिसमें क्षेत्र के कई गाँवों के आदिवासी महिला-पुरुष व बच्चे अलग-अलग टोली में शामिल हुए।

अधिकांश ग्रामीण अपने पारंपरिक परिधान में नजर आए तो कई युवा आधुनिक पोशाक पहनकर भोंगर्या हाट में शामिल हुए,युवा वर्ग हाथों में मोबाइल लिए जीस, टी-शर्ट वहीं युवतियों सूट सलवार में दिखी।

पाटी से दिपक मालवीया:- आदिवासी संस्कृति का प्रतीक भोंगर्या हाट बड़वानी जिले के पाटी विकासखंड के ग्राम गंधावल में शनिवार को संपन्न हुआ,जिसमें क्षेत्र के कई गाँवों के आदिवासी महिला-पुरुष व बच्चे अलग-अलग टोली में शामिल हुए।

 भोगर्या हाट में आदिवासी समाजजन अपनी संस्कृति के साथ ढोल व मादल की थाप बांसुरी की धुन पर पैरों में घुघरू बांधकर जमकर थिरके। इस दौरान भोंगर्या हाट लगे मे 3 बड़े व 2 छोटे झूले लगाए गए। जिसका आदिवासी बच्चों सहित बड़ो ने जमकर आनंद लिया। वही समूह की टोली ने एक दूसरे को रंग बिरंगी गुलाल लगाकर भोंगर्या हाट की बधाई दी।

पाटी से दिपक मालवीया:- आदिवासी संस्कृति का प्रतीक भोंगर्या हाट बड़वानी जिले के पाटी विकासखंड के ग्राम गंधावल में शनिवार को संपन्न हुआ,जिसमें क्षेत्र के कई गाँवों के आदिवासी महिला-पुरुष व बच्चे अलग-अलग टोली में शामिल हुए।

 युवाओं ने नए वस्त्र कुर्ता पायजामा पहने सर पर सफेद टोपी, गले में रुमाल, आखों पर चश्मा पहने मादल की थाप पर कुर्राट भरी। इस दौरान बड़वानी विधायक राजन मण्डलोई, पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल,राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल ने भी भोंगर्या हाट में शामिल होकर भोंगर्या हाट का आनंद लिया।

 इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने ढोल बजाकर व मांदल की थाप पर खूब थिरके। साथ ही ढोल व बांसुरी की धुन पर समाज के लोग भी जमकर थिरके। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष थानसिंह सस्ते,उपाध्यक्ष रणजीत वास्कले,भाजपा के वरिष्ठ नेता सन्तोष पाटीदार,ओम भावसार,दिपक मालवीया,जितेंद्र सोनी, दीलू मालवीया,श्रीकांत त्रिपाठी,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष भावसार, सेलू परमार सहित ग्रामीण ढोल की धुन पर खूब थिरके।

Post a Comment

Previous Post Next Post