गंज बासौदा/पुत्री शिव मोहन सिंह- श्रीमती दीप्ती राजा की पुत्री ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कोटा विश्वविद्यालय के हाल ही में आयोजित दीक्षांत समारोह में राजनंदनी सिंह ने एलएलएम (एलएलएम) की परीक्षा में विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) अपने नाम किया।
राजनंदनी की इस गौरवशाली उपलब्धि पर राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने उन्हें पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। राज्यपाल ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुऐ समाज में न्याय की भूमिका को सशक्त करने के लिये प्रोत्साहित किया,
परिवार में खुशी की लहर राजनंदनी की इस सफलता से उनके परिवार और शुभ चिंतकों में हर्ष का माहौल है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के मार्गदर्शन और कठिन परिश्रम को दिया है। उनके परिजनों का कहना है कि राजनंदनी ने न केवल परिवार का मान बढ़ाया है,बल्कि अन्य बालिकाओं के लिये भी एक मिसाल पेश की है।

Post a Comment