न समय पर फहराया गया झंडा, न सम्मानजनक तरीके से, टेढ़ी-मेढ़ी बांस में लगाया गया राष्ट्रीय ध्वज
संवाददाता कन्हैया नाथ दबंग देश
भैरुन्दा के ग्राम वासुदेव बैंक ऑफ इंडिया शाखा में गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार 26 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे तक बैंक परिसर में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया जा सका था। इसके बावजूद शाखा में मौजूद अन्य अधिकारियों द्वारा समय पर ध्वजारोहण की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। बल्कि बैंक में ताला डला था। स्थानीय नागरिकों पत्रकारों द्वारा आपत्ति जताने के बाद दोपहर करीब 12 बजे आनन-फानन में झंडा लगाया गया,
आरोप है कि विधिवत रस्सी से खींचकर ध्वजारोहण करने के बजाय जमीन पर झंडा रखकर एक वांस की सहायता से बैंक भवन पर लगाया गया। इतना ही नहीं, झंडा मानक और सीधी पोल में लगाने के बजाय टेढ़ी-मेढ़ी बांस की लकड़ी में लगाया गया, जो राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा और मर्यादा के प्रतिकूल माना जा रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय नागरिकों में भारी नाराजगी है। वहीं बैंक ऑफ इंडिया ग्राम वासुदेव शाखा, तहसील भैरुन्दा के बैंक प्रबंधक ने सफाई देते हुए कहा कि भैरुन्दा के मुख्य कार्यक्रमों के चलते उनकी शाखा में झंडा अक्सर 11 से 12 बजे के बीच फहराया जाता है।


Post a Comment