बद्री विशाल धाम में चल रही कथा का समापन Conclusion of the ongoing story at Badri Vishal Dham

बद्री विशाल धाम में चल रही कथा का समापन Conclusion of the ongoing story at Badri Vishal Dham

पंडित गौरव व्यास ने श्रोताओं को किया मंत्र मुग्ध

दीपक शर्मा दबंग देश

 देपालपुर/ के प्रसिद्ध भागवताचार्य पंडित गौरव व्यास के मुखारविंद से चल रही सात दिवसी भागवत कथा का समापन आज मंगलवार के दिन उत्तराखंड के देवभूमि बैकुंठ धाम श्री बद्री विशाल में हुआ पंडित गौरव व्यास में अपनी कथा के दौरान आज सभी भक्तों को भगवान श्री कृष्ण की16108 पटरानियों के बारे में बताते हुए कहा कि भोमासुर नामक राक्षस ने 20000 कन्याओं से विवाह का लक्ष्य रखा था जब उसने 16100 रानियां का अपहरण कर कैद कर लिया था

 तभी भगवान श्री कृष्ण को ज्ञात हुआ तो उन्होंने भोमा सुर को उसके पाप का दंड देकर उन 16100 रानियां को बंधन मुक्त किया तब उन रानियां ने भगवान श्री कृष्ण से कहा कि हे प्रभु हम अभागन को समाज कभी नहीं स्वीकार करेगा कृपया हमें भी या तो आप मुक्ति प्रदान कर दीजिए या फिर हमसे विवाह कर लीजिए तब भगवान ने उन 16100 रानियां को अपना नाम देकर उनसे विवाह किया एवं उनकी अष्ट पटरानी को जोड़कर उनकी 16108 रानिया हुईं कथा में देपालपुर के अलावा भोरासाला नीमच भोपाल राजस्थान सभी जगह के यजमान शामिल हुए एवं इस सात दिवसी आनंदमय एवं अलौकिक कथा का सफल समापन हुआ

Post a Comment

0 Comments