Top News

सिगरेट पीने के दौरान युवती को किया कमेंट्स समझौता कराने बुलाया और चाकू मारे, हत्या A young woman was subjected to comments while smoking a cigarette, then called to a meeting to resolve the dispute, and subsequently stabbed and killed.

रितेश जैन


इंदौर/ के द्वारकापुरी और अन्नपूर्णा थाने की सीमा में सोमवार देर रात सीजिंग एजेन्ट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड में एक युवती और उसका दोस्त ओर अन्य दो आरोपी शामिल है। बताया जाता है कि एक दिन पहले सिगरेट पीने के दौरान उनकी कहासुनी हुई थी। इस मामले में उन्होने समझौता करने बुलाया था। 

अन्नपूर्णा पुलिस के मुताबिक मृतक यश पुत्र प्रदीप भान निवासी द्वारकापुरी है। उसे रात डेढ़ बजे युवती चारू परदेशी और उसके ब्रॉयफ्रेड रोहित सहित अन्य दो लोगो ने चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। फूटी कोठी के पास यश को मिलने बुलाया था। इस दौरान उसका दोस्त विक्रम भी था। यहां आरोपियो ने यश से विवाद कर उसे तीन से ज्यादा चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि विक्रम दोस्त यश को नजदीक के अस्पताल भी ले गया। लेकिन उसकी मौत हो गई। 

सिगरेट पीने के दौरान कमेट्स को लेकर विवाद

बताया जाता है कि एक दिन पहले चारू परदेशी,रोहित एक पान की दुकान पर सिगरेट पी रहे थे। यही कमेंट्स को लेकर चारू और रोहित की कहासुनी हो गई थी। चारू और यश एक दूसरे को पहले से जानते भी थे। विवाद के बाद दोनो पक्ष मौके से चले गए। लेकिन सोमवार को फिर समझौते के दौरान उनका सामना हुआ। 

पुलिस के मुताबिक यश सीजिग एजेन्ट का काम करता है। चारू और रोहित नशा करने के भी आदि है। 

खाटू श्याम भागने वाले थे आरोपी

इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने यश के दोस्त विक्रम से बात की। तब युवती चारू की जानकारी लगी। पुलिस की दो टीमें अलग अलग जगह पर दबिश दी। चारू के घर पहुंची तो वह यहां नही थे। परिवार से मोबाइल पर बात की तो उज्जैन रोड़ पर लोकेशन मिली। इसके बाद द्वारकापुरी और अन्नपूर्णा पुलिस की टीम ने अलसुबह उन्हें पकड़ लिया। 

चेकिंग पांइट से 100 मीटर की दूरी पर हत्या

जहां हत्याकांड हुआ। वहां पर अन्नपूर्णा और द्वारकापुरी पुलिस की सीमा लगती है। यहां पर द्वारकापुरी पुलिस का चेंकिग पांइट भी लगता है। महज 100 मीटर की दूरी पर ही आरोपियो ने इस हत्याकांड को अजांम दे दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post