खंडवा में 1166 छात्र छात्राओं को मिले 25 ,25 हजार के चेक 1166 students in Khandwa received cheques of Rs 25,000 each
मुकेश मालवीया दबंग देश
हरसूद।खंडवा में मेघावी विद्यार्थि प्रोत्साहन योजना के तहत शुक्रवार को प्रदेश सरकार ने लैपटॉप की राशि का वितरण किया।भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण खंडवा के मोतीलाल नेहरू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में देखा गया।जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मेघावी छात्र छात्राओं को प्रतीकात्मक रूप से 25,25 हजार रु के चेक प्रदान किए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी पी एस सोलंकी ने बताया कि 2024,25 की हायर सेकेंडरी परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश के 94234 विद्यार्थियों के खाते में एक साथ 25 हजार रु प्रति विद्यार्थी की दर से राशि ट्रांसफर की गई।खंडवा जिले में 1166 मेघावी विद्यार्थि इस योजना से लाभान्वित हुए।कार्यक्रम के दौरान विधायक कंचन तनवे ने कहा कि सरकार बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।मेघावी विद्यार्थियों के सपने साकार करने के लिए कृत संकल्पित है।विद्यार्थी केबल पढ़ाई पर ध्यान दे,उनकी बाकी चिंता सरकार करेगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शिक्षा के प्रति विशेष संवेदन शील है।विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्होंने बहुत सी योजनाएं प्रारंभ की है।प्रदेश में स्कूली विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए सांदीपनी स्कूल शुरू किए गए हैं।कार्यक्रम में अतिथियों ने मेघावी छात्र श्याम पिता मोहन निहाल,आयुष पिता नन्हेलाल,नव्या पिता मनोज सिंगला, करण पिता कांतिलाल राठौर,युवराज सिसौदिया,मुस्कान पिता रामलाल गुप्ता,मुहम्मद पिता असलम खान,ताहिर पिता जमील खान,हमजा पिता अब्दुल समद,उम्मेंनुर पिता रहमत,महक पिता राजेंद्र सेजेकर , प्रिया पिता रामपाल,नूरसब्बा पिता बसीर कुरैशी,शीतल पिता राजेंद्र चौरे,महक पिता दिलीप रेवतानी को सांकेतिक चेक दिए गए।इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी वर्चुअल माध्यम से जुड़े,इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर,जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेड़े,विधायक कंचन तनवे, महापौर अमृता यादव,भाजपा नेता धर्मेंद्र बजाज,हरीश कोटवाले,राजेश तिवारी ओर जिला पंचायत सीईओ नागार्जुन बी गौडा सहित शिक्षा विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए थे।
0 Comments