बदनावर में निकाली गई भव्य एवं दिव्या जगन्नाथ जी की रथ यात्रा The grand and divine Rath Yatra of Jagannath ji was taken out in Badnawar

बदनावर में निकाली गई भव्य एवं दिव्या जगन्नाथ जी की रथ यात्रा The grand and divine Rath Yatra of Jagannath ji was taken out in Badnawar

मुस्लिम समाज ने रथ यात्रा का स्वागत कर सामाजिक समरसता का दिया संदेश

राकेश सिंह दबंग देश

यात्रा की शुरुआत नगर के पंडरी नाथ मंदिर से हुई। मार्ग में सैकड़ों श्रद्धालु पुरुष व महिलाएं रथ की रस्सी खींचते हुए जय जगन्नाथ महाप्रभु के जयकारे लगाते चले। नगर के प्रमुख मार्ग मोदी चौराहा, जवाहर मार्ग, सोमेश्वर चौराहा, अंबेडकर चौराहा व बस स्टैंड होते हुए यात्रा बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंची, जहां हरी और हर का मिलन हुआ। यहाँ भगवान को छप्पन भोग अर्पित कर महाआरती की गई। भक्तों को 2 क्विंटल फ़रियाली खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन संस्था सृजन, स्वतंत्र प्रेस क्लब एवं श्री राधा गोविंद मंदिर इस्कॉन द्वारा आयोजित किया गया। 

रथ यात्रा का शुभारंभ करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह चौहान, नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखर यादव, पूर्व राज्य मंत्री राजेश अग्रवाल, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव शरदसिंह सिसोदिया, तहसीलदार सुरेश नागर, एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर एवं थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाहा द्वारा कपूर आरती के साथ किया गया।


नगर में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संगठन मुस्लिम समाज, नगर परिषद, नगर कांग्रेस, दुर्गा धाम परिवार, महाकाल मंडल, युवा राजपूत संगठन, सिद्धिविनायक ग्रुप, एकवीरा सेवा संस्थान, आनंदेश्वर महादेव मंडल, जांगिड़ ब्राह्मण समाज, दुर्गा मित्र मंडल, सियाजीत हनुमान मंडल, महादेव चायपानी ग्रुप, द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया।

मुस्लिम समाज ने दिखाई समरसता, जगन्नाथ जी को फूल माला पहनाई, रथ यात्रा का फूल-माला से किया स्वागत

रथ यात्रा के दौरान मुस्लिम समाज ने एक सराहनीय पहल करते हुए सामाजिक समरसता का उदाहरण प्रस्तुत किया। यात्रा के मार्ग में मुस्लिम समाज के लोगों ने श्रद्धा और प्रेमपूर्वक रथ को रोककर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी का फूल-मालाओं से स्वागत किया।

इस अवसर पर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह नगर की गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक है, जहाँ सभी धर्मों का सम्मान होता है। रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने भी इस का ताली बजाकर स्वागत किया। सामाजिक सौहार्द का यह दृश्य नगरवासियों के लिए प्रेरणा बना और एकता के इस संदेश ने सभी का मन मोह लिया।

यात्रा के आगे-आगे डीजे, ढोल-बाजे के साथ इस्कॉन मंदिर के भक्त हरे रामा-हरे कृष्णा भजनों पर नृत्य करते हुए भक्ति में लीन रहे। इस मौके पर राकेश सिंह चौहान, धर्मेंद्र अग्निहोत्री एवं वसुश्रेष्ठ प्रभु ने धर्म प्रेमी जनता का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments