गौतमपुरा नगर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मानते हुवे आतिशबाजी की और जुलूस निकाल कर मिठाईया बाटी In Gautampura town too, BJP workers celebrated by bursting crackers, taking out a procession and distributing sweets.

गौतमपुरा नगर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मानते हुवे आतिशबाजी की और जुलूस निकाल कर मिठाईया बाटी ।


दिल्ली चुनाव को लेकर सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ता उत्साह था 

भाजपा ने दिल्ली में 27 साल बाद स्पष्ट बहुमत हासिल किया , 27 वर्षों बाद घर वापसी , दिल्ली में भाजपा का वनवास खत्म ।

[ अनिल कुशवाह ( पेन्टर ) दबंग देश ]

गौतमपुरा । भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में 27 साल बाद स्पष्ट बहुमत हासिल किया । दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से भाजपा ने 48 और आम आदमी पार्टी ने 22 सीटें जीतीं । कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली इस को लेकर गौतमपुरा नगर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मानते हुवे आतिशबाजी की ओर जुलूस निकाल कर मिठाईयों बाटी 



। दिल्ली चुनाव को लेकर सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ता उत्साह में थे परिणाम आने से पहले ही नगर के मुख्य चौराहों पर आतिशबाजी के साथ फटाके फोड़े जा चुके थे वही परिणाम आने के बाद शाम 5 बजे गौतमपुरा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओ ने नो कोठड़ी चोराहै पर एकत्रित हुवे और जोरदार आतिशबाजी के साथ नगर में ढोल ढमाकों के साथ जुलूस निकाला इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष भरत आंजना, नगर भाजपा अध्यक्ष प्रमोद सक्सेना, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गगन बाहेती, विपिन राठी, पार्षद विनोद गुर्जर, अभय अब्बू भाटी,सरपंच प्रभु गुर्जर, अभिषेक जैन, अभिजीत शर्मा, पवन चौधरी, राजू हजारी ,मनोहर कछावा आदि के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments