नर्मदा जयंती के उपलक्ष में मछलियों और जल जीवो के लिए भी होगा भंडारा On the occasion of Narmada Jayanti, there will be a feast for fishes and aquatic life

नर्मदा जयंती के उपलक्ष में मछलियों और जल जीवो के लिए भी होगा भंडारा

मुकेश खेड़े 

 बड़वाह - नर्मदा जयंती के अवसर पर बड़वाह में नर्मदा के उत्तर तट पर हजारों श्रद्धालुओं के लिए विगत कई वर्षों से मां मेंकल सेवा संस्था भंडारे प्रसादी का आयोजन कर रही है ।लेकिन इस वर्ष मां नर्मदा के पवित्र जल में रहने वाली मछलियों और जल जीवो के लिए भी नर्मदा जयंती पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है । मछलियों एवं जल जीवों के लिए एक करोड़ दाने के इस भंडारे के माध्यम से नर्मदा को स्वच्छ रखने का संदेश दिया जाएगा । उल्लेखनीय की नर्मदा जयंती पर बड़वाह में नर्मदा के उत्तर तट पर विशाल आयोजन होता है ।जिसके अंतर्गत नर्मदा रोड स्थित सुराना नगर उत्सव समिति भी अपने दूसरे वर्ष में इस भंडारे का आयोजन कर रही है । समिति सदस्य जितेंद्र सुराणा ,राजीव लवकर, प्रहलाद यादव ने बताया कि भंडारे के इस दूसरे वर्ष आयोजन में दानों की संख्या बढाकर एक करोड़ की गई है । समिति सदस्यों द्वारा इस अवसर पर नर्मदा नदी को स्वच्छ रखने की अपील नर्मदा घाट पर आए हुए लगभग 50000 से अधिक श्रद्धालुओं से करेगी । समिति के अमित शर्मा, वैभव जोशी, 

पिंटू सराफ , वासु जोशी आशीष गुप्ता, अन्नय देशमुख, बद्री पछईया, हरीश जायसवाल, मुकेश सोनी, नरेंद्र जायसवाल ने कहा कि इस भंडारे के माध्यम से नर्मदा नदी को स्वच्छ रखने एवं जल जीव के संरक्षण के संदेश को जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रसारित किया जाएगा। 

 समिति ने स्थानीय और बाहरी क्षेत्रों से आने वाले भक्तों से इस पुण्य के कार्य में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।उल्लेखनीय है कि इस नेक कार्य में नागेश्वर मंदिर स्थित गोपाललाल मंदिर के महंत श्री हनुमानदास जी महराज के साथ सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल,विधायक सचिन बिरला,भाजपा जिला अध्यक्ष नंदा ब्राह्मने,

नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल,जनपद अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि सहभागी बनेंगे ।

Post a Comment

0 Comments