सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने किया ग्राम उमरदा में निर्माणाधीन नेशनल हाईवे का निरीक्षण MP Dnyaneshwar Patil inspected the national highway under construction in village Umarda

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने किया ग्राम उमरदा में निर्माणाधीन नेशनल हाईवे का निरीक्षण

 किसानों के लिये सर्विस रोड़ बनाने हेतु किया निर्देशित

शुभम पवार दबंग देश 

बुरहानपुर/खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने बुधवार को ग्राम उमरदा में एनएचएआई के अधिकारियों व किसानों के साथ निर्माणाधीन नेशनल हाइवे का निरीक्षण कर क्षेत्रीय किसानों की समस्याओ को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। किसानों ने सांसद श्री पाटील को बताया कि ग्राम उमरदा से निकल रहे नेशनल हाईवे में खेतों के पास कंपनी द्वारा सर्विस रोड नहीं बनाया जा रहा है। ऐसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली से किसानो को अपने खेतो से उपज ले जाने में असुविधा होंगी। यहां अंडर पास या सर्विस रोड देना चाहिये ताकि किसानों व मजदूरों को खेतों में आने जाने में सुविधा हो वही अंडर पास की हाईट इतनी हो कि केला, गन्ना के वाहन ले जाते समय दिक्कत ना हो। हाईट कम होंगी तो यहां से ट्रक नहीं निकल पाएंगे।


 सांसद श्री पाटील ने किसानों को विश्वास दिलाया कि आपकी समस्या का हल निकाला जाएगा। इस दौरान जिला सदस्य अनिल राठौर, मनोज टंडन,पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील वाघे, मंडल अध्यक्ष गणेश पाटिल,राजेंद्र पाटील, माधवराव महाजन, सज्जन पाटिल, कैलाश पाटिल, सोपान पुंडलिक,एकनाथ रमेश,सतीश पाटील, योगेश महाजन, राहुल महाजन साहेबराव सेनूप्रमोद काशीनाथ, धोडू पाटिल

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आशुतोष सोनी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments