Top News

धामनोद नगर में प्रथम बार पत्रकार शपथ एवं मिलन समारोह का भव्य आयोजन For the first time in Dhamnod town, a grand oath-taking and get-together ceremony for journalists was organized.

प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के पत्रकार पदाधिकारी होंगे शामिल

धामनोद। श्री बालाजी महाराज एवं माँ नर्मदाजी के आशीर्वाद से प्रेस क्लब धामनोद (जिला-धार) के तत्वावधान में नगर में प्रथम बार पत्रकार शपथ एवं मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 21 दिसंबर 2025, रविवार को दोपहर 12 बजे से नगर के साईं मैरिज गार्डन, धामनोद में संपन्न होगा।

       कार्यक्रम में प्रदेश भर के पत्रकारों के हितों के लिए लड़ने वाले संगठन जम्प के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अरुण सक्सेना सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ पत्रकार संगठनों के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी सहभागिता करेंगे। आयोजन का उद्देश्य पत्रकारों को सम्मानित करने के साथ आपसी संवाद, समन्वय एवं संगठनात्मक मजबूती प्रदान करना है।

       कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय जिलाधीश महोदय प्रियंकजी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक माननीय मयंकजी अवस्थी उपस्थित रहेंगे एवं कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में डॉ. अरुण सक्सेना, प्रदेश भारती जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ मध्य प्रदेश, डॉ. नवीन आनंद जोशी, राष्ट्रीय महासचिव (BSPS), डॉ. कमल आलोक प्रसाद, राष्ट्रीय प्रवक्ता, श्री नंदलालजी यादव, डायरेक्टर अपना चैनल मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ अध्यक्ष, प्रेस क्लब उज्जैन, पंडित श्री छोटूजी शास्त्री, अध्यक्ष, जिला पत्रकार संघ, धार इसके अतिरिक्त समारोह में पत्रकारिता एवं संगठन से जुड़े अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे, जिनमें JUMP के प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्याम निगम, प्रांतीय संगठन सचिव राहुल सक्सेना, हर्ष कुमार नायक, इंदौर संभागीय अध्यक्ष सोमनाथ तिवारी, भोपाल संभागीय अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, उज्जैन संभागीय अध्यक्ष अमजद खान, ग्वालियर संभागीय नीर महासचिव रोहित सक्सेना, जिलाध्यक्ष गुना अंसार खान, कुरावर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मेवाड़े सहित भारत सिंह मीणा, भारत सिंह परिहार, कविता वर्मा, लक्की श्रीवास्तव, तनुश्री राठौड़, दीपिका राजपूत, आर्यन चौधरी एवं रवि उइके की उपस्थिति रहेगी।

आयोजन समिति - प्रेस क्लब धामनोद के अध्यक्ष प्रकाश जोशी, उपाध्यक्ष दीपेश सिंह चौहान, सचिव महेन्द्र सिंह तंवर, संयुक्त सचिव कमलेश पटेल (मोनू), कोषाध्यक्ष विकास शर्मा, मीडिया प्रभारी शिवकुमार वास्केल वरिष्ठ पत्रकार गोलू मेवाड़े ,सहित अनेक पत्रकार साथियों ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। कार्यक्रम के उपरांत सहभोज का भी आयोजन रखा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post