प्रबुद्ध फाउंडेशन बालाघाट के द्वारा आदिवासी अंचल ग्राम कोटा,बैगाटोला में वितरण की गई सामग्री।
बालाघाट, दबंग देश
जिला बालाघाट के लामता तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत पादरीगंज में तथागत फाउंडेशन के द्वारा दूरदराज सुदूर क्षेत्र राष्ट्रीय मानव बैगा,आदिवासी अंचल में आवश्यक राहत सामग्री वितरण संपूर्ण बालाघाट जिले में विगत लंबे समय से किया जा रहा है
इसी गति में आज प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बालाघाट के द्वारा जिले के ग्राम पंचायत पादरीगंज के अंतर्गत राष्ट्रीय मानव बैगा समुदाय के लोगों को बढ़ती ठंडी को देखते हुए कंबल एवं घरेलू सामग्री का वितरण किया गया जिसमें लगभग 70 लोगों को कंबल का वितरण कर आगामी समय में हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया गया ।
बता दे की प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन के द्वारा विगत लंबे समय से जिले के सुदूर इलाके में यह कार्य किया जा रहा है जो कि मानवता हित के लिए सर्वोपरि साबित हो रहा है ।वंचित एवं सुदूर क्षेत्र में निवास कर रहे बैगा,आदिवासी को बांट रहे सामग्री ।
जहां जिले का प्रशासनिक अमला नहीं पहुंच पा रहा है वहां प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन के द्वारा दूर दराज में निवास कर रहे सुदूर क्षेत्र में बैगा,आदिवासियों को जाकर आवश्यक सामग्री का वितरण करने की अनूठी पहल जिले में चलाई जा रही है
तथागत फाउंडेशन के द्वारा वितरण में थाली,लोटा छोटे बच्चों को स्वेटर स्कूली बच्चों को बैग एवं ग्रामीणों को कंबल इत्यादि सामग्री का वितरण कर मानवता का परिचय दिया जा रहा है और सुदूर इलाकों में जाकर शासन,प्रशासन को समस्याओं से भी अवगत कराने का कार्य प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है जो की सराहनीय कार्य है ।
ग्रामीण सहित क्षेत्रीय सरपंचों की रही अहम भूमिका प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन के द्वारा राहत सामग्री देते वक्त क्षेत्र के तीन सरपंच उपस्थित रहे तथा जनपद सदस्य की उपस्थिति में प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा राहत सामग्री ग्रामीण को वितरण किया गया
जिसमें अपने-अपने वक्तव्य में प्रशासन के द्वारा योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया एवं प्रशासन की योजना का लाभ नहीं मिल पाने पर सरपंच,सचिव तथा संबंधित विभाग को अवगत कराने के लिए बताया गया जिसमें सभी ग्रामीण ने बातों को ध्यान में रखते हुए प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया !
0 Comments