महू। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय महू में, विद्यालय के 50वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव *‘स्वर्णपथ’* का भव्य एवं सफल आयोजन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बिग्रेडियर अतुल भाटिया तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती मोनिका भाटिया उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वन्दना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय प्राचार्य श्रीमती संगीता शेल्के द्वारा मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्य अतिथियों का हरित पादप प्रदान कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकगण,अभिभावक, छात्र-छात्राएँ तथा महू नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विद्यालय प्राचार्य द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । उत्सव के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। नृत्य, नाट्य कला एवं अन्य रचनात्मक प्रस्तुतियों को दर्शकों से, भरपूर सराहना प्राप्त हुई। कार्यक्रम में विद्यालय के 50वर्षों की गौरवशाली यात्रा को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया, और शैक्षणिक उपलब्धियों, संस्कारों एवं राष्ट्र निर्माण में विद्यालय की भूमिका को रेखांकित किया गया। इसके पश्चात् विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को पुरस्कार वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की नाट्य प्रस्तुति और महाभारत के कहानी कथन के जीवंत मार्मिक चित्रण की सराहना करते हुए, विद्यालय की शैक्षणिक एवं पाठ्य-सहगामी क्रियाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभाशीष प्रदान किया। इसके बाद विद्यालय के उप-प्राचार्य श्री देवेन्द्र कुमार सुकरिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया । राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। सम्पूर्ण आयोजन में विद्यार्थियों की कला, अनुशासन एवं सृजनात्मकता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। यह वार्षिकोत्सव विद्यालय की समृद्ध परंपरा, सांस्कृतिक चेतना एवं शैक्षिक उत्कृष्टता का जीवंत प्रतीक बनकर स्मरणीय रहा।

Post a Comment