अंतरराष्ट्रीय शायर व लेखक डॉ सैफी सिरोंजी की 6 किताबों का हुआ विमोचन 6 books of international poet and writer Dr. Saifi Sironji were released

अंतरराष्ट्रीय शायर व लेखक डॉ सैफी सिरोंजी की 6 किताबों का हुआ विमोचन

पत्रकार महासंघ सिरोंज ने डॉ सैफी सिरोंजी व उर्दू लेखिका स्तृति अग्रवाल का किया सम्मान

हमें बडा गर्व है कि देश व विदेशो में डॉ सैफी सिरोंजी के नाम से हमारे शहर सिरोंज की पहचान होती है - राजीव जैन सैनानी

सिरोंज/अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त उर्दू शायर व लेखल डॉ सैफी सिरोंजी की 6 किताबों का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पूरे देश से उर्दू के जाने माने शायर व लेखको ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान सिरोंज पत्रकार महासंघ द्वारा डॉ सैफी सिरोंजी एंव उर्दू लेखिका स्तृति अग्रवाल का पत्रकारों द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष राजीव जैन सैनानी ने अपने संबोधन में कहा कि यह बडी गर्व की बात है कि डॉ सैफी सिरोंजी के नाम से सिरोंज को जाना जाता है। डॉ सैफी की आज 6 किताबों का विमोचन हुआ। इसके पूर्व 84 किताबें का विमोचन हो चुका है। डॉ सैफी सिरोंजी ने देश व विदेशो में उर्दू के सेमिनारो में शामिल होकर कई सम्मान प्राप्त किए है। श्री सैनानी ने कहा कि डॉ सैफी सिरोंजी वह शक्सीयत है जिन्होने उर्दू भाषा को जिन्दा करकर उर्दू में नई जान फूकी है। सिरोंज के अलावा पूरे देश में उर्दू के क्षेत्र में नई नई प्रतिभाओं को तैयार करकर उन्हें एक नया प्लेटफार्म दिया है। डॉ सैफी ने उर्दू के क्षेत्र में वह क्रांति पैदा की जो कि आज तक कोई न कर सका। उर्दू भाषा की ऐसी कई प्रतिभाएं छिपी पडी थी उन प्रतिभाओं को उन्होने हिम्मत और ताकत देकर घरों से बाहर निकालकर उर्दू के क्षेत्र में परचम फैराया है। यदि डॉ सैफी के जीवन के बारे में बात की जाए तो उनका जीवन काफी सघंर्षो के बाद उन्होने यह मुकाम पाया है। जब उनकी जिन्दगी के संघर्ष के समय के दिन कोई याद करता है तो विश्वास नही होता कि यह वही डॉ सैफी सिरोंजी है जिन्होने पूरे देश में परचम फैराया है। वही उन्होने कहा कि डॉक्टर सैफी सिरोंजी का इंग्लैंड,दुबई,लंदन के आदि जगहो पर अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। डॉक्टर सैफी सिरोंजी सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल भी रह चुके हैं इस छोटे से शहर में बच्चों ने भी उनसे बहुत तालीम हासिल की है। 



उर्दू लेखिका स्तृति अग्रवाल का किया सम्मान -

इस अवसर पर पत्रकार महासंघ सिरोंज द्वारा उर्दू लेखिका स्तृति अग्रवाल का सम्मान किया। वही स्तृति अग्रवाल ने अपने उर्दू क्षेत्र के अपने गुरू डॉ सैफी सिरोंजी से ही उर्दू सीखी। इस मौके पर स्तृति अग्रवाल के पिता नगर के वरिष्ठ समाजसेवी अनिल अग्रवाल ने अपनी बेटी को हर कदम पर उर्दू के क्षेत्र में आगे बडने का मौका दिया और डॉ सैफी सिरोंजी व अनिल अग्रवाल के प्रयासो व आर्शीवाद से स्तृति अग्रवाल ने देश व विदेशो में आयोजित सेमिनारो में भाग लेकर सिरोंज का नाम देश व दुनिया में रौशन किया। सिरोंज की इस बेटी पर शहरवासियो को भी बडा गर्व है कि एक छोटी सी उम्र में हिन्दी भाषी होते हुए भी स्तृति अग्रवाल ने उर्दू के क्षेत्र में सिरोंज का नाम रौशन किया। स्तुति अग्रवाल ने कम उम्र में ही उर्दू लिखना पढ़ना सीख लिया था क्योंकि घर में पिता अनिल अग्रवाल उर्दू पत्रिकाएं मंगवाते थे और खुद भी सेमिनार मुशायरे आयोजित करते थे। स्तुति सिरोंज की मशहूर हस्ती सैफी सिरोंजी के साथ उनकी उर्दू पत्रिका इंतेसाब का संपादन भी करती हैं। स्तुति की रचनाएं उर्दू के अंतरराष्ट्रीय अंकों का हिस्सा बन चुकी हैं। वो कई नेशनल सेमिनारों में भाग ले चुकी है। उन्होंने राष्ट्रीय बहुभाषीय सेमिनार में भी हिस्सा लिया था जिस में आठ ज़बानों के लेखक मौजूद थे और स्तुति ने उर्दू का प्रतिनिधित्व किया था। एक अनुवादक के तौर पर भी काम कर रही हैं। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल सुबूर खान ने डॉ सैफी सिरोंजी का उर्दू के क्षेत्र में योगदान एंव उनके पुराने समय के बारे में भी बताया। तो वही पत्रकार जफर उल्लाह ने कहा कि हम जहां भी जाते है तो लोग हमें डॉ सैफी सिरोंजी का नाम लेकर यह कहते है कि आप उस शहर के निवासी है जहां सैफी साहब रहते है। 


पत्रकारों ने कार्यक्रम को किया संबोधित -

डॉ सैफी सिरोंजी की 6 किताबों का विमोचन कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल अलीम ने कहा कि डॉ सैफी सिरोंजी ने सिरोंज का नाम पूरे विश्व में रौशन किया ही साथ ही एक हिन्दी भाषा छोटी बहन स्तृति को उर्दू के क्षेत्र में इस मुकाम पर पहुचाया है जहा आज उर्दू के क्षेत्र की यदि कही बात की जाती है तो बहन स्तृति का नाम सिरोंज के नाम से शान से लिया जाता है। वरिष्ठ पत्रकार सईद खान ने कहा कि डॉ सैफी सिरोजी की अभी तक लगभग 90 से अधिक किताबों का विमोचन हो चुका है। वही डॉ सुब्हान गौरी ने कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र में कोई कार्य करना है तो वह डॉ सैफी सिरोंजी से सीखे उन्होने एक छोटे से शहर में रहते हुए उर्दू के क्षेत्र में अपना व सिरोंज का नाम उस ऊचांई पर पहुचा दिया है जहा तक आम नागरिक की सोच भी नही पहुच सकती। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी केसर खान,डॉ जफर सिरोंजी आदि मौजूद रहें। 


*कार्यक्रम में इन हस्तियों ने कि शिरकत -* डॉ सैफी सिरोंजी की 6 किताबों के विमोचन कार्यक्रम में देश के कौने कौने से अनेको बडी बडी हस्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर प्रोफेसर खालिद महमूद,प्रोफेसर अज़ीज़ उल्लाह शीरानी,इकबाल मसूद,एम डब्लू अंसारी,फरहान हनीफ,शादाब रशीद,जकी तारिक ,शाहिद हबीब सहित बडी संख्या में शहरवासियो ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रदान कर कार्यक्रम की शान बडाई।

Post a Comment

0 Comments