सामाजिक कार्यों में प्लास्टिक से बने उत्पाद का उपयोग नही करेंगे We will not use plastic products in social work
सामाजिक सद्भाव जिला बैठक में समाज प्रमुखों का निर्णय
चंद्रशेखर जैन दबंग देश राजपुर
राजपुर/ सामाजिक सद्भाव जिला बड़वानी की बैठक राजपुर की कुशवाह समाज धर्मशाला में बुधवार देर शाम को हुई। बैठक में संघ के विभाग संघचालक सुरेंद्र मण्डलोई, जिला संघचालक भगवान सेप्टा,सामाजिक सद्भाव के मालवा प्रांत सहसंयोजक जसविंदर सिंह ठकराल और विभाग सहसंयोजक राजेंद्र जगताप की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में जिले विभिन्न स्थानों से उपस्थित विभिन्न समाज प्रमुखों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।इन समाजजनों को मुख्य वक्ता श्री ठकराल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी जातियों पर गर्व होना चाहिए, परन्तु अहंकार नहीं। सर्वप्रथम हम हिंदू हैं, भारत की संरचना में इस वर्ण व्यवस्था का महत्वपूर्ण स्थान है।
संपूर्ण विश्व इस इस व्यवस्था को जानने की कोशिश में लगा हुआ है और आश्चर्य करता है कि इतनी विभिन्नताओं के बाद भी यह एक सूत्र में कैसे हैं।साथ ही उन्होंने राजपुर स्थित कुशवाह धर्मशाला में सामाजिक सद्भाव जी बैठक में कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने के लिए हमें आगे आना होगा और निर्णय भी हमें ही लेना होगा।आगे उन्होंने ने समाज प्रमुखों के समक्ष संघ के पंच परिवर्तन बिंदु वॉर रखें।पश्चात उपस्थित समाज प्रमुखों ने भारत माता का जय घोष लगाकर संघ के पंच परिवर्तनों में से एक पर्यावरण संरक्षण विषय पर निर्णय लिया कि हम सामाजिक कार्यक्रमों में प्लास्टिक व प्लास्टिक से बने उत्पाद का उपयोग नहीं करेंगे।इस अवसर पर सामाजिक सद्भाव जिला संयोजक मनीष शर्मा, सह संयोजक बलवंत लोनारे भी मौजूद रहे।बैठक का संचालन श्री लोनारे ने किया जबकि आभार लक्ष्मण मुलेवा ने माना।
0 Comments