जयंती माता मंदिर के विकास कार्य को गति विधायक सचिन बिरला MLA Sachin Birla gives impetus to development work of Jayanti Mata Temple
मुकेश खेड़े दबंग देश
बड़वाह/ नगर के सुप्रसिद्ध जयंती माता मंदिर में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चोरल नदी के किनारे रिटर्निंग वॉल, मंदिर तक श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु दो पहुंच मार्गों का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। जयंती माता मंदिर में स्थायी विद्युत व्यवस्था भी की जाएगी।
विधायक सचिन बिरला ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग और मप्रविविक के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ जयंती माता मंदिर क्षेत्र का व्यापक दौरा किया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बेड़िया दौरे के समय बड़वाह नगरवासियों की मांग पर जयंती माता मंदिर के विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की थी और विकास कार्यों का प्राक्कलन शीघ्र भोपाल भेजने के निर्देश दिए थे। इस तारतम्य में खरगोन जिला कलेक्टर के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग एवं मप्रविविक के अधिकारियों ने चोरल नदी की प्रस्तावित रिटर्निंग वॉल,दो पहुंच मार्ग तथा मंदिर क्षेत्र में स्थायी विद्युत व्यवस्था करने हेतु सर्वेक्षण किया। जयंती माता मंदिर के पुजारीजी की मांग पर विधायक ने समीपस्थ भैरों बाबा के मंदिर के जीर्णोद्धार के प्रति भी आश्वस्त किया।विधायक ने अधिकारियों को सभी निर्माण कार्यों का प्राक्कलन शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात विधायक ने जनप्रतिनिधियों के साथ जयंती माता मंदिर में दर्शन किए और निमाड़ क्षेत्र की समृद्धि तथा वैभव की कामना की।
इसके पहले विधायक ने वन विभाग द्वारा लगभग 28 लाख रु की लागत से नवनिर्मित दो कर्मचारी आवासों का लोकार्पण किया और आवासों का निरीक्षण किया। विधायक ने किफायती लागत से निर्मित आवासों के गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य के लिए वन विभाग की सराहना की। विधायक ने कहा कि प्रदेश में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए इसी तरह के किफायती लागत में सुविधाजनक और सुंदर आवासों का निर्माण होना चाहिए। विधायक ने कहा कि वन विभाग द्वारा नवनिर्मित आवासों के फोटो और नक्शे मुख्यमंत्री को बताए जाएंगे और सरकारी कर्मचारियों के लिए इसी प्रकार के आवास बनाने का सुझाव दिया जाएगा। तत्पश्चात विधायक ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ जयंतीमाता मंदिर के सामने वन विभाग द्वारा सुविकसित नगर वन का भ्रमण किया।डीएफओ अनुराग तिवारी ने विधायक और जनप्रतिनिधियों को नगर वन में पर्यटकों की सुविधा के लिए किए गए कार्यों,वृक्षों और औषधीय पौधों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। विधायक ने हरीतिमा से भरपूर नयनाभिराम नगर वन के विकास और वनों की रक्षा हेतु कार्यरत वन अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पण और निष्ठा की प्रशंसा की और कहा कि वनों की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सब संकलबद्ध हैं।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता लादूराम साहू,नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल,भाजपा नेता गणेश पटेल,जसबीरसिंह भाटिया,गणेश चौधरी,बृजेश यादव, बेटा भाटिया विक्रांत कोठारी,मिड्डू भाटिया,अमिताभ मंडलोई,सुरेश वाघे,अज्जू सरकार,अर्जुन केवट,रवि एरन,रमेश राठौड़,शिवा वर्मा,रोहित डालुका,राजकुमार वर्मा,आकाश दांगी,मुकुल सेन,मोहनलाल गंगवाड़ा सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
0 Comments