दबंग देश 2025 वार्षिक कैलेंडर का विमोचन
(दबंग देश)धार/मांडू प्राचीन नगरी मांडू में आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का तीसरा राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार को निजी रिसोर्ट में हुआ। जिसमे दबंग देश के द्वारा नव वर्ष 2025 के केलेंडर का विमोचन किया गया। जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया (मुंबई) एवम दबंग देश के प्रधान संपादक उमेश जैन मध्य प्रदेश स्टेट सरकुलेशन हेड रितेश जैन भी मौजूद थे।
जिसमे विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक कालूसिंह ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बाफना, महासचिव दीपक दुग्गड,स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, डॉ अखिल बंसल आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर अ भा स्थानवासी पोरवाल जैन संघ के सहयोग से सभी पत्रकारों की निशुल्क जाँच भी आयोजित की गयी एवं आईजा के मासिक मुख पत्र आईजा सन्देश विमोचन भी हुआ।
0 Comments