अग्निवीर बनने के लिए जोश, जज्बा और जुनून जरूरी: विमल फौजी
दीपक शर्मा दबंग देश
देपालपुर - शिक्षा का मंदिर वह पवित्र स्थान है जहाँ से जीवन की नींव तैयार होती है और भविष्य का निर्माण होता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गवली पलासिया (महू)में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि पूर्व सेना नायक विमल फौजी ने अपने उद्बोधन में युवाओं को अग्निवीर योजना में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, "यदि आपमें जोश, जज्बा और जुनून है तो हर काम आसान हो जाता है। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी ध्यान देना जरूरी है। अग्निवीर योजना युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जिसमें हर वर्ग के युवा भाग ले सकते हैं।"
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। विद्यालय की प्राचार्य वंदना श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया और बच्चों को प्रेरित किया।
युवा सरपंच ने दिए सफलता के टिप्स
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र और युवा सरपंच रवि पाटीदार ने कहा, "जीवन का लक्ष्य विद्यालय से ही शुरू होता है। पढ़ाई और खेलकूद दोनों में मेहनत करने से सफलता मिलती है। असफलता मिलने पर निराश न हों, बल्कि अगली बार सफलता पाने के लिए दृढ़ संकल्प करें।"
विद्यालय को मिला नया साउंड सिस्टम
कार्यक्रम के दौरान सरपंच रवि पाटीदार ने विद्यालय में साउंड सिस्टम की आवश्यकता को समझते हुए तुरंत नया साउंड सिस्टम भेंट किया। प्राचार्य और शिक्षक वर्ग ने सरपंच के इस सहयोग की सराहना की।
कार्यक्रम में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य वंदना श्रीवास्तव, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
समारोह ने छात्रों को प्रेरणा और नए लक्ष्य बनाने का संकल्प दिया।
कार्यक्रम का संचालन मौसमी साहू ने किया व आभार मोहन सिंह चौहान ने माना।
0 Comments