दबंग देश सुनिल चन्द्रवंशी
मंदसोर/हिन्दू सम्मेलन को लेकर हुई रठाना मण्डल की बैठक दिनांक 18 जनवरी को रठाना मंडल का भव्य हिन्दू सम्मेलन होने वाला है, जिस हेतु बालाजी हिंदू उत्सव समिति बनाई गई।
जिसमें रठाना मंडल के 7 गांवों से हजारों अधिक हिन्दू सम्मेलन में होंगे सम्मिलित, सम्मेलन में संतों का सानिध्य,मातृशक्ति का उद्बोधन व वरिष्ठों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा,सम्मेलन का उद्देश्य सामाजिक समरसता , कुटुंब पर्यावरण,स्व का बोध,नागरिक अनुशासन, भारतीय जीवन मूल्य रहेंगे तत्पश्चात भोजन प्रसादी लेकर जा सकेंगे । इसे नियमित 1 जनवरी को भव्य भूमि का आयोजन रखा गया है।

Post a Comment