Top News

सांसद खेल महोत्सव का समापन The Member of Parliament Sports Festival has concluded.

 खेल महोत्सव समापन में खिलाड़ियों को 600 से अधिक खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं ट्रॉफी वितरण की

मुकेश खेड़े दबंग देश

बड़वाह। सांसद खेल महोत्सव खंडवा संसदीय क्षेत्र के समापन कार्यक्रम में 600 से अधिक खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार वितरित किए गए । सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल , कलेक्टर ऋषव गुप्ता , विधायक कंचन तंनवे छाया मोरे , महापौर अमृता यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल तोमर , खेल महोत्सव समन्वयक जितेंद्र सुराणा , हरीश कोटवाले , सुभाष कोठारी , सेवादास पटेल , अरुण सिंह मुन्ना की उपस्थिति में गरिमामय आयोजन हुआ । 1000 से अधिक खिलाड़ी एवं जनप्रतिनिधि वी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किशोर कुमार सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल उद्बोधन की भी व्यवस्था की गई । बड़वाह की वॉलीबॉल विजेता तीनों टीमों को सम्मानित किया गया । 



 इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि खेल महोत्सव के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है । इस महोत्सव में लगभग 35000 से अधिक बालिका और महिलाओं ने हिस्सा लिया है । 

कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी एवं इस महोत्सव में नारी सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की । विधायक कंचन तंनवे ने कहा कि

आंगनबाड़ियों में आयोजित किया गया खेल महोत्सव एक नवाचार है। उन्होंने क्षेत्र में कबड्डी खेल को बड़े स्तर पर ले जाने के प्रयास किए जाएंगे । विधायक छाया मोरे ने कहा कि

खंडवा संसदीय क्षेत्र में यह आयोजन ऊंचाइयों पर रहा । आयोजन समिति बधाई की पात्र है । महापौर अमृता यादव ने भी विजेता खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की । 

खेल महोत्सव के बारे में बताते हुए लोकसभा समन्वयक जितेंद्र सुराना ने बताया कि सुदूर बस्ती तक आयोजन हुए खेल महोत्सव में कम्युनिटी को जोड़ने का प्रयास किया । मीडिया , भाजपा कार्यकर्ताओं , खिलाड़ियों , महिला वर्ग एवं शासकीय अमले ने मिलकर खेलों के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया है । 

कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं जनजातीय नृत्य की प्रस्तुति की गई । उपस्थित जन समुदाय ने वंदे मातरम का गान किया । खिलाड़ियों की चलीत झांकी भी सजाई गई । खेल महोत्सव की डॉक्यूमेंट्री भी प्रस्तुत कर दिखाई गई । संचालन सागर अरतानी , यशदीप चौरे ने किया आभार व्यक्त तपन भाई और चंदू पचौरी ने किया । 

क्रिकेट , कुश्ती , केरम , कबड्डी , खो-खो , शतरंज , वॉलीबॉल , फुटबॉल , बैडमिंटन और एथलेटिक्स , नींबू रेस , चेयर रेस , रस्सा कशी , टेबल टेनिस , गोला फेक में एक लाख से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ‌। 29 अगस्त से 25 दिसंबर तक चले इस आयोजन में संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा बड़वाह , भीकनगांव , खंडवा , मान्धाता , पंधाना , बुरहानपुर , नेपानगर , बागली के विभिन्न खेल मैदाने पर खिलाड़ियों ने अपने जौहर दिखाएं । स्थानी से लेकर प्रदेश स्तर तक के खिलाड़ियों ने खेलों में हिस्सा लिया । विधानसभा प्रभारी आदित्य प्रजापति , सुनील वाघे , श्याम माहेश्वरी , नकुल कापसे , जितेंद्र मंडलोई , दिनेश पालीवाल , विजय सिंह तोमर , टिकेंद्र प्रताप सिंह , रवि एरन ने आयोजनों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया । खेल महोत्सव के आयोजनों में वंदे मातरम , सरदार वल्लभभाई पटेल , भगवान बिरसा मुंडा , भारत माता और खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के जयघोष को भी सराहा गया । लोकसभा क्षेत्र मैं 450 से अधिक स्थान पर भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सहभागिता के प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा भेंट किए गए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post