Top News

राकेश मंडलोई बने ब्लाक अध्यक्ष Rakesh Mandloi has become the block president.

दबंग देश खरगोन



खरगोन। मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन एव़ मध्य प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत की अनुशंसा पर राकेश मंडलोई ग्राम पंचायत बड़ी सचिव को जनपद पंचायत भगवानपुरा जिला खरगोन मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन में ब्लॉक अध्यक्ष के पद का दायीत्व मिला है राकेश मंडलोई द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन द्वारा मुझे दायित्व मिला है मैं अपनी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के द्वारा एवं पंचायत सचिवों के हितों में हमेशा काम करूंगा सचिव कपिल शर्मा ग्राम पंचायत भाग्यपुर सचिव भगवान यादव रावत महेंद्र एवं भगवानपुरा ब्लाक के सभी सचीवों ने बधाई शुभकामनाए दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post