‘‘नवलसिह सहकारी शक्कर कारखाना एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित’’Naval Singh Cooperative Sugar Factory once again honored at national level
‘‘गन्ना कृषको को लाभान्वित करने हेतू गन्ना मूल्य में भारी इजाफा’’
शुभम पवार दबंग देश
बुरहानपुर /नवलसिंह सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित नवलनगर बुरहानपुर को राष्ट्रीय सहकारी शक्कर कारखाना संघ नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2023-24 हेतु वित्तिय प्रबंधन का प्रथम पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर फायनेसियल मेनेजमेंट अवार्ड (अदर रिकव्हरी झोन) 3 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था। इस हेतु कलेक्टर हर्ष सिंह ने कारखाना प्रबंधन को पुरस्कृत सम्मान स्वरूप प्राप्त ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र भेंट किया। इस दौरान कलेक्टर हर्ष सिंह ने प्रशंसा व्यक्त कर बधाई भी दी गई।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने उक्त राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान को क्षेत्र के गन्ना उत्पादक कृषको एवं कारखाने के अधिकारियो, कर्मचारियों की मेहनत एवं लगन को सार्थक बताया और कारखाना सदैव अपने उद्देश्य की पूर्ति में अग्रसर रहे ऐसा प्रयास जारी है। पूर्व में भी कारखाने को सहकारिता के क्षेत्र में अग्रणी कार्य हेतु विभिन्न रूप से 18 बार पुरस्कार प्राप्त हो चुके है।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाने के क्रम में कारखाने के माध्यम से क्षेत्र के आर्थिक विकास को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान कारखाना प्रबंधन द्वारा कृषको के हित में गन्ने के मूल्य में भारी इजाफा किया गया। साथ ही क्षेत्र में अधिक से अधिक गन्ने का रकबा बढ़ाने को दृष्टिगत रखते हुए आगामी वर्ष 2026-27 हेतू गन्ने का न्यूनतम मूल्य 4075/- प्रति टन घोषित कर क्षेत्र के किसानों से आव्हान किया है कि वे अधिक से अधिक गन्ना बुआई कर अधिक से अधिक स्वयं आर्थिक लाभ ले एवं क्षेत्र के आर्थिक विकास को मजबूत करें। कृषकों की सहायता हेतू कारखाने द्वारा गन्ना कृषक सहायता दूरभाष नम्बर 7972260532 पर संपर्क कर कृषक गन्ना बुआई एवं गन्ना फसल के सबंध में उचित मार्ग दर्शन प्राप्त कर सकते है।
0 Comments