Top News

मोहनखेड़ा तीर्थ गुरु सप्तमी महोत्सव मनाया गया Mohankheda Teerth Guru Saptami Mahotsav celebrated

 विशेष सिंह राजपूत दबंग देश

राजगढ़/प्रसिद्ध जैन तीर्थ मोहनखेड़ा तीर्थ पर राजेंद्र सूरीश्वरजी की 199वीं जन्म जयंती व 119वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुरु सप्तमी महोत्सव का आयोजन हुआ आयोजन 25 से 29 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें मुख्य आयोजन 27 को हुआ। मोहनखेड़ा तीर्थ के मैनेजिंग ट्रस्टी सेठ सुजानमल जैन ने बताया कि गुरु सप्तमी मह्यमहोत्सव गच्छाधिपति आचार्य हितेशचंद्र सूरीश्वरजी की निश्रा में मनाया गया 



गुरु सप्तमी के दिन ही सुबह से ही गुरु की भक्ति शुरू हो गई जबकि रात्रि 8 बजे महाआरती का आयोजन हुआ दादा गुरु देव प्रभु श्री मद विजय राजेंद्र सूरिश्वर। जी महाराज साहब के पाठ परम्परा के नवम पठधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य देवश श्री हितेश चंद्रशुरीश्वर जी म .सा. द्वारा भक्तों आशीर्वाद दे कर सभी के कल्याण की बात कही । आगामी, गुरु सप्तमी 15 जनवरी 2027 को मनाई जाएगी 

Post a Comment

Previous Post Next Post