Top News

भव्य हिंदू सम्मेलन भीमाशंकर बस्ती में संपन्न A grand Hindu conference was held in Bhimashankar settlement. समरसता सामाजिक सदभाव के बारे में जानकारी दी एवं भोजन

 प्रसादी का आयोजन हुआ।

जावरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष निमित्त भीमाशंकर बस्ती में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन सरस्वतीपुरम पहाड़िया रोड जावरा पर सम्पन्न हुआ। सबसे पहले अतिथिगण द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया अमृत वचन बस्ती कार्यवाह रविराज सिंह ने बोला हिंदू जगे तो विश्व जगेगा संघ गीत की प्रस्तुति सुप्रसिद्ध गायिका प्रियंका सुराणा द्वारा दी गई। गीत के उपरांत बस्ती के ही स्कूल महावीर जैन नेशनल के बच्चों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई। 



सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात अतिथिगण का परिचय बस्ती प्रमुख नीलेशकुमार सुराणा ने दिया। सुराणा ने रिचाछांदा से पधारे युवा संत जितेंद्र गुरु जी संघ परिवार के प्रांत प्रचार टोली के सदस्य डॉ रत्नदीप निगम भाईसाहब एवं जावरा नगर से पूर्व प्राध्यापिका डॉ शशि मेहता का परिचय करवाया। 


परिचय के पश्चात सम्मलेन में पधारे अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक एवं सह संयोजक ने किया । कार्यक्रम संयोजक एवं सह संयोजक का स्वागत बस्ती एवं नगर के समाजसेवियों ने किया। 


अतिथि परिचय के पश्चात हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी एडवोकेट संतोष मेड़तवाल ने हिंदू सम्मेलन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा की वर्तमान समय में जाति के भेदभाव को भुलाकर हम सभी को सिर्फ हिंदू बन जाना चाहिए। हम सब एक है और हिंदू है। आज यह सम्मेलन भी समरसता का भाव जगाने के लिए ही किया गया है। हमें विश्व गुरु बनना है तो हम सभी हिंदुओं को एक होना चाहिए। कार्यक्रम के सहसंयोजक डॉ अश्विन गंगवाल ने कहा की हमें गर्व है कि हम सब हिंदू हैं और भारत देश में हम सभी का जन्म हुआ है हमें अपने व्यक्तिगत एवं सामाजिक मतभेद भूलाकर सर्व हिंदू समाज के साथ खड़ा होना चाहिए हम हिंदुओं की ताकत पूरे विश्व में एक मिसाल बने। बस्ती प्रमुख नीलेशकुमार सुराणा ने कहा की समरसता हमें सिखाती है कि विविधता हमारी ताकत है। यही भावना हिंदू समाज को मजबूत बनाती है और देश को प्रगति की राह पर आगे ले जाती है।

हिंदू सम्मेलन में अतिथि के रूप पधारी डॉ शशि मेहता ने पंच परिवर्तन के बारे में विस्तार से हिंदू समाज को जानकारी दी। अतिथि के रूप में पधारे पूज्य गुरुदेव श्री जितेंद्र गुरु जी ने कहा कि अभी के समय को देखते हुए हम सभी हिंदुओं को संगठित होना पड़ेगा सर्व हिंदू समाज की एकता ही आने वाले सो वर्षों की मजबूत नींव बनेगी। अगर हम साथ नहीं चले तो भारत की संस्कृति सभ्यता विरासत को कैसे आगे बढ़ाएंगे। 


संघ के प्रांत सदस्य अतिथि महोदय डा रत्नदीप निगम ने समाज को संघ के बारे में जहां विस्तृत जानकारी दी वही हिंदू समाज को सभी जातिगत भेदभाव मिटाना चाहिए हम सिर्फ़ हिंदू हे और राष्ट्र के प्रति हमारे अपने कर्तव्य हैं उन्हें पूरा करना चाहिए हिंदू समाज को सभी जातिगत भेदभाव मिटाना चाहिए हम सभी को साथ मिल-जुलकर प्रेम और सम्मान के साथ रहना चाहिए । जब समाज में समरसता होती है, तब भेदभाव द्वेष और टकराव कम होते हैं। अलग-अलग विचार भाषा और संस्कृति के लोग एक-दूसरे को समझते हैं और स्वीकार करते हैं। 

अतिथिगणों के उद्बोधन होने के बाद मां भारती की आरती की गई एवं आरती के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले महावीर जैन नेशनल स्कूल के छात्र एवं छात्रों को अतिथि एवं हिंदू सम्मेलन की टोली के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। 

बस्ती प्रमुख नीलेशकुमार सुराणा बस्ती कार्यवाह रविराज सिंह गायिका प्रियंका सुराणा, समाजसेविका निर्मला हाड़ा का बहुमान अतिथिगणों कार्यक्रम संयोजक सह संयोजक एवं हिंदू सम्मेलन की टोली एवं समाजसेवियों द्वारा किया गया। 

हिंदू सम्मेलन में संघ के जिला अधिकारी यश जैन माननीय नगर संचालक धर्मेद्र सिसोदिया नगर कार्यवाह आकाश भावसार नगर सह कार्यवाह अनिल टांक चिराग छाजेड़ नगर प्रचार प्रमुख निशांत राठौड़ समाजसेवी प्रहलाद हाड़ा महेंद्र अग्रवाल समाजसेवी राधेश्याम पोरवाल दिनेश भावसार आदित्य लोढ़ा राजेश चावरे माधव पोरवाल अभिषेक अग्रवाल रजत सोनी तन्मय सोनी दीपक सोनी अभिनव अग्रवाल दीपक दरिया सुमित पांचाल और जावरा नगर के अनेक समाजजन समाजसेवी एवं मातृशक्ति परिवार सहित उपस्थित थे । 


भव्य हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम का सफल संचालन समाजसेवी बस्ती प्रमुख निलेशकुमार सुराणा ने किया आभार हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम सह संयोजक सुरेश पटेल ने माना ।

Post a Comment

Previous Post Next Post