पहाड़ी पर डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडेय की प्रतिमा का अनावरण व उद्यान का लोकार्पण
नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 28 दिसंबर को होने वाला जावरा दौरा अब केवल एक प्रशासनिक कार्यक्रम नहीं बल्कि किसानों, विचारधारा और राजनीतिक संदेश - तीनों का संगम बनने जा रहा है। जिले में इसे लेकर व्यापक प्रशासनिक और राजनीतिक तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं।
भगत सिंह कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेशभर के हजारों किसानों के खातों में भावांतर भुगतान योजना की राशि सीधे ट्रांसफर करेंगे। इससे हजारों किसानों को एक साथ आर्थिक राहत मिलेगी और सरकार की किसान-हितैषी नीति का सार्वजनिक प्रदर्शन होगा।
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर बाराखेड़ा हेलीपेड पर उतरेगा, जहां से वे सीधे सुजापुर पहाड़ी पहुंचेंगे। यहां वे मालवा के गांधी कहे जाने वाले पूर्व सांसद स्व. डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडेय की भव्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही प्रतिमा के समीप निर्मित उद्यान का भी लोकार्पण किया जाएगा।
इस अवसर को ऐतिहासिक बनाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडेय के जीवन और संघर्ष पर आधारित पुस्तक 'युग पुरुष बाउजी' का भी विमोचन करेंगे। यह कार्यक्रम मालवा की राजनीतिक और वैचारिक विरासत को सम्मान देने के रूप में देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री के जावरा दौरे को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर हैं। शुक्रवारको कलेक्टर मिशा सिंह द्वारा हेलीपेड, कार्यक्रम स्थल और पार्किंग क्षेत्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं निरीक्षण किया।

Post a Comment