घर-घर सर्वे में 16000 से अधिक परिवारों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण Home-to-house survey conducted health test of more than 16000 families

 घर-घर सर्वे में 16000 से अधिक परिवारों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

सागर बढ़ते corona संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने municipal Corporation क्षेत्र ,मकरोनिया क्षेत्र, एवं कैंट क्षेत्र में घर-घर सर्वे कर सर्दी खांसी बुखार वाले लोगो को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए थे ।

सागर बढ़ते corona संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने municipal Corporation क्षेत्र ,मकरोनिया क्षेत्र, एवं कैंट क्षेत्र में घर-घर सर्वे कर सर्दी खांसी बुखार वाले लोगो को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए थे ।

कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर महिला बाल विकास की जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती रचना बुधौलिया ने बताया कि municipal Corporation,मकरोनिया, एवं कैंट क्षेत्र के समस्त 73 वार्डों में महिला बाल विकास विभाग एवं नगर निगम के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका ,आशा एवं municipal Corporation के राजस्व विभाग के द्वारा सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गत दिवस तक 16283 परिवारों का का सर्वे किया गया जिसमें 78283 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया। जिसमें 60 वर्ष से ऊपर व्यक्तियों की संख्या 5057 का परीक्षण किया गया ।सर्वे के दौरान बाहर से आए व्यक्तियों का सर्वे भी किया जा रहा है जिसमें ज्ञात हुआ कि 23 व्यक्ति बाहर से आकर कोलेंटाइन किए गए हैं।

 श्रीमती रचना बुधौलिया ने बताया कि सर्वे के दौरान 45 वर्ष से अधिक व्यक्तियों की संख्या 14827 का भी सर्वे किया गया ।जिसमें से 6618 लोगों को corona वैक्सीन लगाया गया है। श्रीमती बुधौलिया ने बताया कि यह सर्वे का कार्य निरंतर जारी रहेगा।


Post a Comment

0 Comments