कोरोना Curfew के उल्लंउघन पर सीधे अस्थाई कारागार में
19 अस्थाई कारागार बनाए गए
धार जिला दण्डाधिकारी आलोक कुमार सिंह के अनुमोदन उपरांत कोरोना Curfew अवधि समाप्ती तक जिले में अस्थाई कारागार घोषित किए जाने का आदेश एडीएम सलोनी सिडाना द्वारा जारी किया गया है। जिले में कुल 19 अस्थाई कारागार बनाए है। ये अनुविभागीय दण्डाधिकारी धार, मनावर, बदनावर, सरदारपुर, कुक्षी से प्राप्त प्रस्ताव में चिन्हित अतिरिक्त शासकीय, अशासकीय परिसर, स्थल को अस्थाई कारागार घोषित किए है। इनमें अनुभाग क्षेत्र धार में पुलिस थाना पीथमपुर अन्तर्गत ग्राम भोडिया स्थित पुलिस चौकी परिसर, षासकीय school बगदून, पुलिस थाना सागौर अन्तर्गत पुराना थाना सागौर, नालछा अन्तर्गत ग्राम पंचायत भवन नालछा को अस्थाई कारागार घोषित किए है। इसके पूर्व शासकीय उत्कृष्ठ school, घोड़ा चौपाटी धार को भी अस्थाई कारागार घोषित किया जा चुका है।
इसी प्रकार सरदारपुर अनुभाग क्षेत्र में खेल परिसर मैदान सरदारपुर, कन्या हायर सेकेण्डरी school पुरानी बिल्डिंग मैला ग्राउण्ड राजगढ, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बस स्टेण्ड राजोद, आदिवासी बालक आश्रम चालनी रोड अमझेरा, मनावर अनुभाग क्षेत्र में उत्कृष्ट school मनावर, शासकीय महाविद्यालय धरमपुरी, मॉडल स्कूल थाने के सामने गंधवानी, षासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक school महेष्वर रोड धामनोद, बदनावर अनुभाग क्षेत्र में षासकीय नंदराम चौपडा उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक school बदनावर तथा कुक्षी अनुभाग क्षेत्र में उत्कृष्ठ विद्यालय बाग रोड कुक्षी,
माध्यमिक विद्यालय टेमरिया-डही, उत्कृष्ठ छात्रावास रेस्ट हाउस के सामने बाग, अंग्रेजी मिडिल होस्टल निसरपुर एवं बाल छात्रावास रेस्ट हाउस के सामने टाण्डा को अस्थाई कारागार घोषित किए है। उन्होंने जेल अधीक्षक धार एवं उपजेल अधीक्षक सरदारपुर, मनावर, बदनावर, धरमपुरी को यह भी निर्देशित किया है कि वे अस्थाई कारागार में परिरुद्ध किये जाने वाले बंदियों का आवश्यक रूप से स्वास्थ्य परीक्षण जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धार एवं अनुभाग स्तर पर ब्लॉक मेडिकल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर करवाया जाये।
0 Comments