जिले में लगातार किया जा रहा Sanatize Sanitize is being done continuously in the district

 जिले में लगातार किया जा रहा Sanatize

बड़वानी  कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के निर्देशानुसार जिले के नगरीय क्षेत्रों में संबंधित नगर निकायो के द्वारा सतत Sanatize का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही लोगो को घर में रहने एवं सोशल डिस्टेंस तथा मास्क लगाने के नियम का पालन करने का संदेश भी दिया जा रहा है।

बड़वानी  कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के निर्देशानुसार जिले के नगरीय क्षेत्रों में संबंधित नगर निकायो के द्वारा सतत Sanatize का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही लोगो को घर में रहने एवं सोशल डिस्टेंस तथा मास्क लगाने के नियम का पालन करने का संदेश भी दिया जा रहा है।

 कोरोना Curfew के उल्लंउघन पर सीधे अस्थाई कारागार में

    कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले की समस्त नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के मोहल्लो, मार्गो पर Sanatize किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पालिका बड़वानी एवं सेंधवा तथा नगर परिषद अंजड़, खेतिया, पानसेमल, निवाली, राजपुर द्वारा शासकीय कार्यालयों, कन्टेनमेंट जोन सहित सार्वजनिक स्थानों पर Sanatize किया गया।


Post a Comment

0 Comments