नीमच मण्डी में 22 से 25 April तक अवकाश रहेगा
Image Source patrika
घर-घर सर्वे में 16000 से अधिक परिवारों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
नीमच कृषि उपज मण्डी नीमच सचिव श्री सतीश पटेल ने बताया कि व्यातपारी संघ के आवेदन अनुसार Corona के बढते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए 22 April 2021 गुरूवार, 23 April 2021 शुक्रवार एवं 24 April 2021 को माह का चौथा शनिवार बैंक अवकाश होने के कारण मंडी प्रांगण में नीलाम कार्य(विक्रय) बंद रहेगा। अत: किसान बंधुओं से अनुरोध है, कि वे अपनी कृषि उपज 26 April 2021 सोमवार को विक्रय हेतु मंडी प्रांगण में लावें।
0 Comments