जैन पर्व पर्यूषण उत्साह के साथ मनाया जा रहा Jain festival Paryushan is being celebrated with enthusiasm

जैन पर्व पर्यूषण उत्साह के साथ मनाया जा रहा Jain festival Paryushan is being celebrated with enthusiasm

जैन पर्व पर्यूषण उत्साह के साथ मनाया जा रहा Jain festival Paryushan is being celebrated with enthusiasm

आज मनाया जाएगा भगवान श्री महावीर स्वामी का जन्मोत्सव..

 दबंग देश चापडा 

तप आराधना, स्नात्र पूजा व पवित्र ग्रंथ श्री कल्पसूत्र का स्मरण कर की जा रही कर्म निर्जरा, 

हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पर्व पर्युषण बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है, प्रतिदिन प्रातः में सकल जैन समाज चल समारोह का आयोजन करता है जोकि जैन मंदिर से निकल कर पूरे गांव में भ्रमण कर जैन मंदिर बागली रोड पर समाप्त होती हे, भगवान जी अति आकर्षक आंगी रचना बहु मंडल द्वारा कि जा रही है, संध्या में आयोजित सांस्क्रतिक प्रतियोगिता का आयोजन भी नव युवक मण्डल द्वारा किया जा रहा है, श्री पोथा जी की बोली का लाभ राजेश संगीता दुग्गड परिवार द्वारा लिया गया।


शिवपुर तीर्थ व जैन मंदिर चापड़ा पर..

परम पूज्य आचार्य श्रीमद विजय पद्मभूषण सूरीश्वर जी म. सा , पूज्य पन्यास प्रवर श्री ऋषभ रत्न विजय म सा व आदि साधु साध्वी मण्डल की पावन निश्रा मे शिवपुर तीर्थ में चल रहे आध्यात्मिक चातुर्मास मे 150से अधिक चातुर्मास आराधको के सानिध्य मे व मोंटू जैन एवम मोहित जैन के सुमधुर गीतो के साथ आज मनाया जायेगा, भगवान श्री महावीर स्वामी जी का जन्मोत्सव तीर्थ सुबह 9:30 बजे जैन श्री संघ चापड़ा, बागली, करनावद, डबल चौकी,पानी गांव ,बधावा , हाटपिपलिया , साचोर , बुलिया, ब्यावरा, भीलवाड़ा आदी सभी सामूहिक रूप से भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव मनाएंगे, तीर्थ पर जन्मोत्सव मनाने के बाद नगर चापडा के जैन मंदिर पर दोपहर 2 बजे भगवान श्री जन्मोत्सव का आयोजन होगा।।

Post a Comment

0 Comments