सत्र 2025-26 के लिए प्रथम विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय महू में आयोजित First School Management Committee meeting for session 2025-26 held at PM Shri Kendriya Vidyalaya Mhow
महू
सत्र 2025-26 के लिए प्रथम विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक गुरुवार 21 अगस्त 2025 को सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर्नल एम. एस. सचदेवा, नॉमिनी चेयरमैन, विद्यालय प्रबंधन समिति ने की। बैठक की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती संगीता शेल्के द्वारा सभी सदस्यों के औपचारिक स्वागत के साथ हुई।
इस अवसर पर प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा एक लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें पारंपरिक कहानी सुनाना तथा नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी के प्रेरक जीवन पर एक लघु नाटक प्रस्तुत किया गया। समिति सदस्यों ने कार्यक्रमों की खूब सराहना की। इसके बाद विद्यालय की गतिविधियों की झलकियाँ, प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा बजट प्रस्तुति, पिछले सत्र के परिणामों पर चर्चा और नए सत्र के लक्ष्यों पर एक पावरपॉइंट प्रस्तुति दी गई। एजेंडा बिंदुओं में छात्रों के लाभ के लिए स्कूल के बुनियादी ढांचे में सुधार शामिल था। प्रख्यात शिक्षाविद् सुश्री अलका जैन और श्री संजय नेल्सन भी उपस्थित थे।मध्यभारत अस्पताल की प्रख्यात चिकित्सक डॉ. कृति पाठक भी उपस्थित थीं। अभिभावक सदस्य श्रीमती रितु कुशवाहा और श्री कौशल ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। उप-प्राचार्य श्री देवेंद्र कुमार सुंकारिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
0 Comments