Top News

आचार्य विश्वरत्न सागर सुरीश्वर जी का हुआ नगर प्रवेश। Acharya Vishwaratna Sagar Surishwar ji entered the city.

 आचार्य विश्वरत्न सागर सुरीश्वर जी का हुआ नगर प्रवेश।

मनोज कुमार माली | दबंग देश

सुसनेर/श्वेतांबर जैन संत आचार्य विश्वरत्न सागर सुरीश्वर जी अल्प प्रवास के लिए मंगलवार को सुसनेर पहुंचे। समाज जनों के द्वारा आचार्य श्री की अगवानी की गई। आचार्य श्री ने डाक बंगला रोड स्थित सौरभ जैन पिता अनिल जैन गौतम के निवास पर विश्राम के बाद शाम के समय मोडी की ओर विहार कर दिया।

सुसनेर/श्वेतांबर जैन संत आचार्य विश्वरत्न सागर सुरीश्वर जी अल्प प्रवास के लिए मंगलवार को सुसनेर पहुंचे। समाज जनों के द्वारा आचार्य श्री की अगवानी की गई। आचार्य श्री ने डाक बंगला रोड स्थित सौरभ जैन पिता अनिल जैन गौतम के निवास पर विश्राम के बाद शाम के समय मोडी की ओर विहार कर दिया।

 आचार्य श्री के द्वारा तीर्थराज श्री सम्मेद शिखरजी की और विहार किया जा रहा है। इस दौरान अल्प प्रवास के लिए नगर में प्रवेश हुआ। इस अवसर पर बाबूलाल जैन, पारस जैन, अशोक जैन गौतम, अभय जैन, सौरभ जैन सहित नगर के श्वेतांबर जैन समाजजन मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post