Top News

जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रस्फुटन समितियों की बैठक संपन्न The awareness program and meetings of the outreach committees have been completed.

चापड़ा /बागली विकासखंड के सेक्टर पूजापुरा अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित ग्रामोदय से अभ्युदय पखवाड़ा अभियान के तहत पीएम श्री शासकीय विद्यालय पिपरी में छात्र–छात्राओं के बीच नशा मुक्ति, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।



यह समस्त कार्यक्रम नवांकुर संस्था मां पार्वती नायक वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक प्रफुल्ल पाठक ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि मोबाइल भी एक प्रकार का नशा है, जिसके अत्यधिक उपयोग से बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने मोबाइल के सीमित व सकारात्मक उपयोग पर जोर दिया।

नवांकुर संस्था मां पार्वती नायक वेलफेयर सोसाइटी के संस्था प्रमुख बनेसिंह नायक ने प्लास्टिक को 21वीं सदी का राक्षस बताते हुए उससे होने वाले पर्यावरणीय नुकसान की जानकारी दी तथा बच्चों को अपने घरों में उपयोग होने वाली प्लास्टिक को एक बोतल में भरकर विद्यालय में लाने हेतु प्रेरित किया।

इसी दौरान प्रस्फुटन समितियों की बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें समिति सदस्यों को अभियान के उद्देश्यों, सामुदायिक सहभागिता, स्वच्छता, नशा मुक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जानकारी दी गई।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पी.एस. अचाले सहित दिलीप सिंहाड़े, अनोपसिंह नागर, नंदकिशोर डावर, शिव शंकर सोलंकी, पवन कुमार यादव, शिवेंद्र सिंह तोमर, हेमराज चक्रवाती, ज्योति सोलंकी, दीपमाला सोलंकी, कविता बच्चाणिया, गणेश भिलोड़िया, गजेंद्र सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।

साथ ही प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष पिपरी गणेश सेन, उमाशंकर दांगी (प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष निमनपुर), राजेश देवड़ा (रतनपुर), मोहन अचाले, रातातलाई प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष एवं परामर्शदाता गोकुल राठौड़ की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के अंत में शिक्षक दिलीप जी सिंघाड़े ने सभी अतिथियों, संस्था प्रतिनिधियों एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post