Top News

भव्य हिंदू सम्मेलन Grand Hindu Conference

चापड़ा।आगुर्ली एवं बेड़ामऊ मंडल का भव्य हिंदू सम्मेलन हनुमान मंदिर मनोरा धाम में संपन्न हुआ कार्यक्रम मैं मुख्य वक्ता के रूप में क्रांतिकारी संत तरुण मुरारी बापू एवं विशेष अतिथि के रूप में हरेंद्र सिंह जी सेंधव विभाग धर्म जागरण सहसंयोजक एवं संजना परसाई हिन्दू जागरण मंच जिला समन्वयक मुख्य रूप से उपस्थित रहे

 कार्यक्रम में बहनों के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई तथा अतिथियों के द्वारा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर गौ माता का पूजन किया गया अतिथियों का स्वागत मनोरा धाम मंदिर के अध्यक्ष के द्वारा किया गया संजना दीदी परसाई ने संघ के पांच परिवर्तन सामाजिक समरसता को तुम प्रबोधन पर्यावरण संरक्षण नागरिक अनुशासन एवं स्व का बोध आदि बारे में विस्तार से बताया गया

 विभाग सहसंयोजक हरेंद्र जी सेंधव के द्वारा हिंदुत्व के ऊपर प्रकाश डाला संत श्री तरुण मुरारी बापू के द्वारा सामाजिक समरसता पर जोर देते हुए कहा कि एक संगत एक पंगत हो सबका एक जल सही एवंशमशान हो तथा लव जिहाद,गोरक्षा हिंदुत्व को जगाने के ऊपर प्रकाश डाला गया

कार्यक्रम का सफल संचालन राघवेंद्र जी सेंधव द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में भारत माता की आरती के साथ सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post