Top News

आ.भा.तेली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ स्वागत..The State President of Akhil Bharatiya Teli Mahasabha was welcomed.

कन्हैया राय अलीराजपुर 

आलीराजपुर। अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तेली राधेश्याम अस्तोलिया का जिले में दो दिवसीय दौरा शुक्रवार को नानपुर से प्रारंभ हुआ। नानपुर आगमन पर समाजजनों ने आत्मीय स्वागत कर पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया। 



इस अवसर पर इंदौर संभाग मीडिया प्रभारी कांतिलाल राठौड़ ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के दौरे का मुख्य उद्देश्य समाज को संगठित करना, समाजजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाना तथा जिन नगरों व गांवों में समाज की भूमि उपलब्ध नहीं है, वहां भूमि उपलब्ध कराकर धर्मशाला निर्माण की दिशा में पहल करना है।

प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम अस्तोलिया ने कहा कि तेली-राठौड़ समाज को अब राजनीतिक रूप से भी मजबूत होना होगा। समाज के युवाओं को आगे आकर नेतृत्व संभालने के लिए तैयार रहना चाहिए। संगठन की मजबूती से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है।


नानपुर, खट्टाली, भाभरा व आलीराजपुर में बैठकें

दो दिवसीय दौरे के दौरान नानपुर, खट्टाली, भाभरा एवं आलीराजपुर में सामाजिक बैठकों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें समाज के हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

नानपुर में आयोजित बैठक में राठौड़ समाज अध्यक्ष राजेश राठौड़, पूर्व अध्यक्ष बंसीलाल राठौड़, गब्बू भाई, पूर्व उपाध्यक्ष सुनील राठौड़, वरिष्ठ समाजसेवी रामनारायण राठौड़, धनराज राठौड़, खट्टाली मे रमेश चंद्र राठौड़ कैलाश चंद्र राठौड़, धनश्याम राठौड़, मुकेश राठौड़, अमृतलाल राठौड़, संतोष राठौड़ महिला मंडल मे मंजुला,संध्या, रंजना सरोज व पार्वती सहित बड़ी संख्या में समाजजन व मातृशक्ति उपस्थित रही। 

इस दौरान आलीराजपुर जिला अध्यक्ष शंकरलाल राठौड़, महिला जिला अध्यक्ष साधना राठौड़, महिला प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष साधना टवली, जिला युवा अध्यक्ष गोवर्धनलाल राठौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश राठौड़, नानपुर अध्यक्ष राजेश राठौड़ सहित अनेक पदाधिकारियों ने सामाजिक विषयों पर अपने विचार रखे।

चंद्रशेखर आज़ाद नगर (भाबरा) में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर राठौड़, बाबूलाल राठौड़ एवं दीपक राठौड़ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

17 जनवरी को खरगोन, 19 को भोपाल प्रवास

जानकारी के अनुसार 17 जनवरी 2026 को प्रदेश अध्यक्ष खरगोन जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान खरगोन सर्किट हाउस में समाजजनों की बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष मिश्रीलाल राठौड़, महिला कार्यवाहक अध्यक्ष प्रभा राठौड़, प्रदेश महिला महामंत्री शीतल राठौड़, प्रदेश महामंत्री श्याम राठौड़, महिला जिला अध्यक्ष किरण देवी राठौड़, महिला शहर अध्यक्ष सहित जिला मीडिया प्रभारी शिवाजी राठौड़ उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात खंडवा जिले का भी दौरा प्रस्तावित है।

19 जनवरी को भोपाल स्थित अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रादेशिक कार्यालय, नवीन नगर पहुंचकर दौरे के दौरान प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभागों को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश शासन से शीघ्र निराकरण की मांग की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post