आमला चौराहे से मां बगलामुखी के मंदिर तक रोड को लेकर वरिष्ठ पत्रकार महासंघ के महासचिव जैन श्री ललित जी सिंघई व सामाजिक कार्यकर्ता रोड का कार्य शुरू करने के लिए।
दबंग देश/ मनोज कुमार माली
सुसनेर/ देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री से समाचार पत्रों के माध्यम से सुसनेर विधानसभा के सामाजिक कार्यकर्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं जैन पत्रकार महासंघ के महा सचिव सिंघई ललित जैन द्वारा मांग की गई हैं
की विश्व प्रसिद्ध चमत्कारिक मां बगलामुखी माता मंदिर मै प्रतिदिन हजारों की संख्या मै श्रद्धालुजन दर्शन हैं आते है इसके मद्देनजर आमला से नलखेड़ा के मुख्य सड़क मार्ग को अविलंब स्वक्रती प्रदान कर 4 लेन का निर्माण अतिशीघ्र कराया जावे। नलखेड़ा स्थित शक्तिपीठ मां बगलामुखी के दर्शन आरती में रोज सैकड़ो लोग
बाहर से दर्शन के लिए बालीवुड हो य नेता नगरी के इस माता के दरबार में ऐसे बड़े और गरीब से गरीब रोज आते हैं और अपनी मुराद लेकर आते हैं शक्तिपीठ मां बगलामुखी के मंदिर के दर्शन करने आने वालों के लिए
रोड की व्यवस्था को देखते हुए हमारे सुसनेर विधानसभा के लोकप्रिय जैन व पत्रकार संघ के महासचिव श्री ललित जी ने आमला चौराहे से महज 15 किलोमीटर दूर स्थित मां बगलामुखी मंदिर तक के लिए रोड की निर्माण हेतु मांग की है।

Post a Comment