कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे कोविड नियन्त्रण के लिये समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
झाबुआ बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे एस बघेल, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिह, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री जेपीएस ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला सुश्री ज्योति परस्ते, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सोहन कनाश, सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य मुख्य नगर पालिका अधिकारी झाबुआ, पेटलावद, थांदला, राणापुर, मेघनगर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद, थांदला, मेघनगर, झाबुआ, रामा, राणापुर एवं मीडिया प्रभारी अधिकारी जिला पंचायत श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कोविड-19 के संबंध में आयोजित बैठक में निर्देश दिये गये की निर्धारित समय पर टेस्टिंग हो, समय पर ट्रेकिंग हो एवं समय पर ट्रिटमेंट हो इसके सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाना सुनिश्चित करे। जो टास्क दिया गया है उस निर्धारित समय पर ही पूर्ण कर तत्काल अवगत करावे। जिला स्तर पर कोविड कन्ट्रोल रूम ई-गवर्नेस के माध्यम से संचालित है जिस समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करे। कन्ट्रोल रूम को जो जानकारी भेजना है उसका प्रारूप उपलब्ध करवा दिया गया है। प्रतिदिन प्रातः 9 बजे पॉजिटिव व्यक्तियो की रिपोर्ट प्रस्तुत हो जावे। इस आधार पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करे।
जो पॉजिटिव हो उसका नाम, मोबाईल नं. होम क्वारेटिन है या कोविड सेन्टर में ईलाज के लिये जाना चाहता है, सुनिश्चित कर लेवे। जो निगेटिव है उन्हें भी जागरूक करे। होम आईसोलेशन में स्टीकर लगाए एवं पढकर भी बताएं की कौन-कौन सी सावधानिया रखना है। चिकित्सालय में पेशेन्ट प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करे। पेशेन्ट के लिये बेडवार डयूटी डे-नाइट लगाए। आईसीयू में 24 घन्टे की डयूटी लगाए। पर्याप्त मात्रा में पीपी किट, सेनेटाइजर, मास्क उपलब्ध करावे। आक्सिजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करे। शहरी क्षैत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रो में वार्डवार सेनेटाइज किया जावे। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंधित है।
जहॉ पर भी इसका उपयोग हो तत्काल सीएमओ और सीईओ जनपद पंचायत भी कार्यवाही करे। बगैर मास्क के जो दिखे तत्काल कार्यवाही करे एवं दण्डित भी करे। कोविड संक्रमण रोकने के लिये सामाजिक संस्थाओ एवं धर्मगुरूओं का भी सहयोग लेवे। गावों के तडवी/सरपंच/संचिव को भी इन कार्यो में लगाए। वेक्सिनेशन शत प्रतिशत करावे। 3-4 वरिस्ठजन को उस वार्ड का प्रभारी भी बना देवे। ऑक्सिजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करे। शमशान घाट पर पर्याप्त लकडी की उपलब्घता सुनिश्चित करे। बैठक धन्यवाद के साथ की गई।
0 Comments