पार्श्वनाथ मंदिर में दो दिवसीय मंडल विधान का हुआ आयोजन
मुकेश खेड़े दबंग देश
बड़वाह - श्री दिगंबर जैन पार्श्वनाथ मंदिर कंवर कॉलोनी बड़वाह द्वारा दो दिवसीय मंडल विधान का आयोजन किया ।मंदिर की स्थापना के 21 वर्ष पूर्ण होकर 22 वें वर्ष की शुरुआत बड़े ही भक्ति भाव एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से हुई। श्री शांतिनाथ एवं श्री पार्श्वनाथ मंडल विधान के दौरान सभी समाजजनो ने इस आयोजन में शामिल होकर धर्मलाभ लिया। प्रथम अभिषेक का सौभाग्य अखिलेश नरेंद्र कुमार जैन को प्राप्त हुआ ।
वही शांतिधारा श्रीमति माया विजय जैन, रोहन दिलीप जैन एवं आदिश आर्जव जयशील जैन ने किया। ध्वजा का श्रीमति संजना विजय कुमार जैन एवं रोहन दिलीप कुमार जैन तथा विधान मंगल कलश श्रीमति रूपकला कैलाशचंद जैन, श्रीमति भावना प्रमोद जैन, श्रीमति जया ब्रजेश जैन, श्रीमति मीना सुनील कुमार जैन,श्रीमति प्रगति हेमंत जैन द्वारा लगाया गया ।दीपक एवं जिनवाणी स्थापना श्रीमति शैल अशोक कुमार जैन द्वारा की गई।जबकि प्रभावना कैलाश जैन एवं सुनील कुमार जैन की और से वितरित की गई।
0 Comments