आलोट विधानसभा भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित वरिष्ठ नेताओं से मिले
मुख्यमंत्री ने खिलाई मिठाई
दबंग देश रजत सांड
बड़ावदा-आलोट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय आलोट क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद अब राजधानी पहुंचकर संगठन के वरिष्ठ नेताओं एवं अन्य पदाधिकारी से मुलाकात कर चुनाव का फीडबैक दे रहे हैं ।बताया जा रहा है कि मंगलवार को मालवीय ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश महामंत्री संगठन हीतानंद शर्मा से सौजन्य भेंट की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मालवीय ने काफी देर तक चर्चा की चौहान को आलोट विधानसभा क्षेत्र की वस्तु स्थिति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री व मालवीय ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई सोशल मीडिया पर जब यह फोटो वायरल हुआ तो भाजपा कार्यकर्ताओं में एक बार फिर इस बात को लेकर पूर्ण विश्वास हो गया कि आलोट क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी जीत का परचम लहरा रही है। मालवीय ने इस प्रतिनिधि को बताया कि संगठन के वरिष्ठ नेताओं एवं मुख्यमंत्री जी ने इस बात को लेकर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है।
0 Comments