जरूरतमंद लोगों की सेवा में तत्पर है नागरिक सेवा समिति Citizen Service Committee is ready to serve the needy people
दबंग देश - अनिल शर्मा गंजबासौदा
गंज बासौदा /नागरिक सेवा समिति जो कि नगर में सेवा कार्यों के लिए जानी जाती है समिति के के सदस्य स्वयं अनुदान द्वारा हमेशा जरूरत मंद लोगों की मदद करते हैं
इसी क्रम में आज नागरिक सेवा समिति गंजबासौदा के तत्वाधान में स्वर्गीय दक्षा बहन पति हरीश भाई गाला की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर ढाई सौ गरीब लोगों को खाना खिलाया गया एवं 501 महिलाओं को साड़ी वितरण की गई इस अवसर पर इसमें गाला परिवार जबलपुर वालों का सहयोग प्रदान हुआ इस अवसर पर नागरिक सेवा समिति जी के अध्यक्ष कांति भाई शंभू दयाल जी सुरेश चंद जैन संतोष कुमार शर्मा तुलसीराम पिंगले जी प्रकाश वाधवानी राजकुमार मलकानी सुरेश ताम्रकार दादा साध जी योगेश शाह संतोष महाराज देवी सिंह कुशवाहा सहित समिति के सभी लोगों ने भाग लिया इस अवसर पर एक बच्ची साहू जो की 12th में उसकी आर्थिक मदद भी प्रदान की गई
0 Comments